इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
BHU Students were Hit with Sticks, Four Injured : बीएचयू में हाईब्रिड मोड (आॅनलाइन और आफलाइन दोनों माध्यम) से क्लास चलाए जाने और ओपन बुक परीक्षा प्रणाली से परीक्षा कराने की मांग को लेकर केंद्रीय कार्यालय पर छात्र धरना दे रहे थे। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें हटाने का प्रयाास किया। इस दौरान हाथापाई हो गई। छात्रों ने लाठियों से पिटाई करने व चार छात्रों के घायल होने की सूचना दी। घटना के बाद परिसर में पीएसी बल तैनात कर दिया गया। वहीं, छात्र सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डटे रहे।
BHU Students were Hit with Sticks, Four Injured
विश्वविद्यालय में इन दिनों आफलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं। पिछले एक सप्ताह से छात्र आॅनलाइन और आफलाइन दोनों माध्यम से कक्षाएं चलाने की मांग को लेकर कुलपति आवास पर धरना दे रहे हैं। मांगें पूरी न होने पर बुधवार को कुलपति आवास से पैदल मार्च निकालकर केंद्रीय कार्यालय तक पहुंचे। यहां विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। दोपहर में छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार सहित अन्य प्रवेश मार्गों पर ताला बंद कर दिया। इस वजह से आधे घंटे तक केंद्रीय कार्यालय परिसर में आवाजाही भी बंद रही।
कुछ देर बाद ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने ताला तोड़ दिया। छात्र भी तुरंत मांगों पर लिखित आदेश जारी करने पर अड़े रहे। शाम करीब पांच बजे अचानक माहौल बिगड़ गया। छात्रों का आरोप है कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड की मौजूदगी में सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की। यही नहीं लाठियों से पिटाई भी की। इससे चार से छह छात्रों को चोट भी आई है। हालांकि अभी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
केंद्रीय कार्यालय पर घटना के विरोध में शाम को छात्र मुख्य द्वार पहुंच गए। यहां विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे। उधर सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से यहां पीएसी भी तैनात कर दी गई है। पुलिस अधिकारी छात्रों को समझाने में लगे रहे लेकिन छात्र सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मौके पर बीएचयू चीफ प्रॉक्टर के साथ ही पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं।
Also Read : Himachal Accident तीन की मौत, तीन गंभीर
Connect With Us : Twitter Facebook