Hindi News / Uttar Pradesh / Big Gift To Prayagraj Before Mahakumbh Trains Will Run Safely Will Get Relief From Traffic Jam

महाकुम्भ से पहले प्रयागराज को बड़ी सौगात, सुरक्षित चलेंगी ट्रेनें ; ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। एक ओर त्रिवेणी संगम के तट पर महाकुंभ नगरी आकार लेने लगी है। साधु-संन्यासी, अखाड़े धूमधाम से मेला क्षेत्र में प्रवेश करने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज शहर भी […]

By: Ajeet Singh

• UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। एक ओर त्रिवेणी संगम के तट पर महाकुंभ नगरी आकार लेने लगी है। साधु-संन्यासी, अखाड़े धूमधाम से मेला क्षेत्र में प्रवेश करने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज शहर भी तैयार है। इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने राज्य सेतु निगम के साथ मिलकर प्रयागराज वासियों को बड़ी सौगात दी है। महाकुंभ से पहले प्रयागराज शहर पूरी तरह से रेल क्रॉसिंग से मुक्त हो जाएगा। इससे न सिर्फ ट्रेनों का संचालन सुगम होगा और दुर्घटनाएं कम होंगी, बल्कि शहरवासियों को घंटों लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। प्रयागराज के लगभग सभी रेल क्रॉसिंग पर आरओबी या आरयूबी बनकर तैयार हैं, जिन पर महाकुंभ से पहले पूरी तरह से आवाजाही शुरू हो जाएगी।

भारत के सामने खूंटा गाड़ कर खड़े रहे हेड-स्मिथ, मियां सिराज के छूटे पसीने, आकाश को नहीं मिला एक भी विकेट

शहरवासियों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन न सिर्फ शहरवासियों के लिए गौरव और सम्मान की बात है, बल्कि यह आयोजन उन्हें कई सौगातें भी देता है। महाकुंभ की तैयारियों के चलते शहर में कई तरह के स्थायी और अस्थायी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, जिससे महाकुंभ के बाद भी शहरवासियों की सुविधाओं में इजाफा होगा। इसी क्रम में रेलवे और राज्य सेतु निगम के संयुक्त प्रयास से प्रयागराज शहर को लेवल रेल क्रॉसिंग से मुक्ति की बड़ी सौगात मिल रही है। केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार के निर्देशन में ट्रेनों के निर्बाध संचालन और सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति के लिए महत्वपूर्ण सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।

UP Weather Today: संभल जाएं आम लोग होली के ठीक बाद बादलों में कुछ बड़ा होने वाला है, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?

महाकुंभ से पहले तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी

प्रयागराज रेल मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि प्रयागराज शहर के अंदर ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों में भी लगभग सभी रेल क्रॉसिंग पर जरूरत के हिसाब से आरओबी या आरयूबी का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले कुंभ 2019 में इनमें से कुछ रेल क्रॉसिंग पर आरओबी या फ्लाईओवर का निर्माण किया गया था। शेष परियोजनाओं को इस महाकुंभ के अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से पूरा किया जा रहा है। जो महाकुंभ शुरू होने से पहले पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएंगी।

रेल क्रासिंगों पर बन रहे हैं आरओबी और आरयूबी

जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि करीब 375 करोड़ रुपये की लागत से बेगम बाजार, बमरौली-मनौरी, छिवकी, दीन दयाल उपाध्याय-प्रयागराज, प्रयाग-फाफामऊ और प्रयाग-प्रयागराज जंक्शन के बीच 7 रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रयाग यार्ड, झूंसी और अंधावा-कनिहार मार्ग पर करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से 3 रेल अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। महाकुंभ से पहले इन सभी आरओबी और आरयूबी से यातायात का संचालन शुरू हो जाएगा। जिससे न सिर्फ महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा मिलेगी, बल्कि महाकुंभ के बाद भी शहरवासियों को घंटों जाम से निजात मिलेगी। इसके साथ ही लेवल क्रॉसिंग खत्म होने से ट्रेनों का निर्बाध और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित होता है।

ईरान में बिना हिजाब के परफॉर्मेंस देने पर सिंगर को मिली ऐसी सजा, सुनकर कांप जाएंगी रूहें, हिल गई पूरी दुनिया

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue