संबंधित खबरें
Sambhal Survey: महादेव मंदिर के समिप मिला 'मृत्यु कूप', स्कंद पुराण में मिला जिक्र, खुदाई जारी
Greater Noida West Fire News: अस्पताल को घेरा आग की लपटों ने! मचा हड़कंप, लाखों का हुआ नुकसान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
Lucknow Tiger Terror: लखनऊ में बाघ ने मचाई दहशत! वन विभाग की टीमें हुई अलर्ट
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए यूपी रोडवेज की बड़ी तैयारी! इलेक्ट्रिक बसों की मिलेगी सुविधा
UP Weather: नए साल से पहले मौसम लेगा बड़ा करवट! बादल-बारिश पर अलर्ट जारी
इंडिया न्यूज़ डेस्क. नई दिल्ली:
BJP MP said Owaisi : जैसे-जैसे विधान सभा चुनाव की तिथियां नजदीक आ रही है वैसे राजनेताओं के बयानों का दौर भी तेज हो गया है। भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज के BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज गोंडा में ओवैसी को अपना पुराना मित्र बताया। उन्होंने कहा कि ओवैसी क्षत्रिय है, वो ईरान वाले नहीं है बल्कि भगवान श्रीराम के वंशज हैं ।
अपने बेटे के लिए वोट मांगने पहुंचे थे सांसद बृजभूषण: जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने बेटे और बीजेपी प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह के समर्थन में जनसभा में पहुंचे थे. उन्होंने मंच से विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर प्रतीक जीत करके जाएंगे तो वो गरीब के लिए काम करेंगे और मोदी के बगल खड़े होंगे और दूसरा कोई जीतकर जाएगा तो जिन्ना की विचारधारा के बीच खड़ा होगा।
देश का ध्यान भटका रहा हिजाब मुद्दा : हिजाब मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘कुछ लोग हिजाब लेकर आ गए, ये लोग कहते हैं कि ये हमारा धर्म है मजहब है। ठीक है लेकिन हमारे जैन संप्रदाय के लोग हैं जो वस्त्र नहीं पहनते हैं, नागा संप्रदाय के लोग हैं जो वस्त्र नहीं पहनते लेकिन वह समाज के लिए पहनते हैं ढक कर रखते हैं वो भी थोड़ा कुछ ना कुछ जरूर पहनते हैं। सबकी अपनी मर्यादा होती है।’ उन्होंने इशारे में बताते हुए कहा कि ‘अगर वो हिजाब बांधने को अडिग हैं तो कल हमारे बच्चे ये कह दें कि हम जैन संप्रदाय से हैं हम नंगे जाएंगे, तो क्या करोगे। इसलिए देश का ध्यान भटकाने के लिए, मोदी जी के द्वारा शुरू किए गए काम को कैसे रोका जाए इसके लिए रोज नए नए मामले लेकर आ जाते हैं।
ओवैसी को बताया अपना मित्र: बीजेपी सांसद ने ओवैसी को अपना मित्र बताते हुए कहा जहां तक भी जानकारी है वो पुराना छत्रिय है वो भगवान राम का ही वंशज है ईरान वाला नहीं है। वही आज हो रहे मतदान के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि रालोद और पालोद सब चुनाव के बाद खत्म, मुसलमान इस बार अंतिम बार सपा के साथ है। मुसलमान या तो अपना समीकरण बनाएगा या तो ओवैसी को नेता मानेगा या कोई और दरवाजा ढूंढेगा। जैसे मुसलमान अखिलेश यादव से हटा छोटी पार्टी में सिमट कर रह जाएंगे प्लस यादव 2 से 6 सीट पाएंगे सपा की कहानी खत्म।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.