India News (इंडिया न्यूज़) Chain snatching, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानून में इतनी सख्ती होने के बाद भी बदमाश बेख़ौफ़ होकर घूम रहे हैं। दरअसल, प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके से एक वीडियो सामने आया है। इसमें बाइक सवार बदमाश स्कूटी पर सवार एक महिला से चेन लूटते नज़र आए हैं। पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पीड़िता एक कारोबारी की पत्नी है। वह कृष्णानगर के मानसनगर इलाके में रहते हैं। कारोबारी मनोज पंजाबी के अनुसार, सुबह उनकी पत्नी प्रीति घर से कुछ दूरी पर स्कूटी से डेरी गई थीं। वह डेरी से वापस आकर घर पहुंची और गेट खोलने लगीं। इस बीच बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उन्होनें प्रीति के गले से सोने की चेन छीन ली।
Chain snatching
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ में 2 बदमाशों ने असलाह दिखाकर महिला से दिनदहाड़े चेन छीनी।
(वीडियो सीसीटीवी का है) pic.twitter.com/nyutyupIFa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023
इस पर प्रीति ने विरोध किया और बदमाश का हाथ पकड़ लिया। छीनाझपटी में चेन जमीन पर गिर गई। यह देख बदमाश ने असलहा निकालकर प्रीति पर तान दिया और जमीन से चेन उठा ली। प्रीति ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश से भिड़ी। इस दौरान उनके बीच हाथापाई भी हुई। लेकिन किसी तरह बदमाश खुद को बचाकर अपने बाइक सवार साथी के साथ भाग गया। प्रीति ने उनका पीछा किया, पर बदमाश हाथ नहीं लगे।
पीड़िता ने पुलिस को बदमाशों की बाइक का नंबर (यूपी 78 एफके 2416) बताया है। पूरी घटना पीड़ित के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। कैमरे छाने के बाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें: जेल में मोबाइल इस्तेमाल पर जेल मंत्री हुए सख्त, आज होगी अहम बैठक