India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi Telangana Visit: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के प्रचार में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैदान में उतरे हैं। तेलंगाना के महबूबनगर में योगी आदित्यनाथ ने आज (रविवार) चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता को कई वादे दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो तेलंगाना के महबूबनगर का नाम बदलकर पलामुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले सीएम योगी हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का वादा कर चुके हैं।
इस रैली में सीएम योगी ने जमकर राज्य सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना विभिन्न माफियाओं की चपेट में है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश भी माफिया के कब्जे में था। दो-तीन में दंगा देखने को मिलता था। जिसके बाद डबल इंजन की भाजपा सरकार ने इस माफिया राज को खत्म कर दिया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पिछले लगभग सात सालों में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है। इस रैली में आदित्यनाथ ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस आपस में मिले हुए हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि ”उनका कॉमन फ्रेंड एमआईएम है, जो फेविकोल का काम करता है।” इन तीनों में से किसी को भी वोट देंगे तो तीनों मजबूत होंगे। इतना ही नहीं उन्होंने 26/11 की घटना को याद दिलाते हुए कहा कि इस दिन आपने सबसे बड़ा आतंकी हमला देखा था। लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद हमने एक नया भारत देखा है। पिछले 10 सालों में कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ है। कोई घुसपैठ भी नहीं हुए हैं। वहीं सर्जिकल स्ट्राइक भी किया है।
इस दौरान सीएम योगी ने राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण किया जा रहा है। अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो यह संभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन में महबूबनगर से अयोध्या जाने के लिए भक्तों के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि बीआरएस ने राजस्व अधिशेष तेलंगाना को 3 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डाल दिया है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…