Hindi News / Uttar Pradesh / Committed Suicide By Hanging Herself With A Dupatta Along With Two Girls Everyone Was Shocked After The Matter Came To The Fore While The Investigation Of The Matter Was Started As Soon As The Polic

स्कूल फीस न भरने पर दो बेटियां संग पिता ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट देख भावुक हुए पुलिसकर्मी

गोरखपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने भी सुना उसकी आंखे नम हो गई. एक पिता ने आर्थिक तंगी के चलते अपनी दो बच्चियों के संग दुपट्टे से फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. मामला सामने आने के बाद हर कोई सन्न रहे गया, वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही […]

BY: Swati Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

गोरखपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने भी सुना उसकी आंखे नम हो गई. एक पिता ने आर्थिक तंगी के चलते अपनी दो बच्चियों के संग दुपट्टे से फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. मामला सामने आने के बाद हर कोई सन्न रहे गया, वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरु कर दी गई. जांच में पता चला की करीब पांच महीने से दोनों बच्चियों की स्कूल फीस नहीं भरी गई थी. जिस कारण परिवार के तीनों सदस्यों ने इतना बड़ा कदम उठाया। पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट भी लगा है।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार की आर्थिक परेशान था, जिस कारण पिता और दोनो नाबालिग बेटियों ने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है की दोनों बेटियां मान्या श्रीवास्तव (16) और मानवी श्रीवास्तव (14) आवास विकास स्थित सेन्ट्रल एकेडमी में कक्षा नौ और सात की छात्रा थी. पुलिस को पता चला कि 37000 हजार रुपये बकाया था ,दोनों बच्चियों की करीब पांच महिनों से फीस नहीं भरी गई थी। जिस वजह से पिता ओम प्रकाश ने बेटियां संग खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरु की और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

UP के इस हुक्काबार में नाबालिगों से कराया जाता था जिस्मफरोशी का धंधा, 15 गिरफ्तार; 7 की तलाश जारी

पुलिस के हाथ लगा सुसाइड नोट

शहर के शाहपुर इलाके के गीता वाटिका स्थित घोसीपुरवा में हुई यह घटना. जंहा परिवार में ओम प्रकाश ने परेशान होकर इतनी बड़ा कदम उठाया. बता दें कि दोनों बच्चियों की मां सिम्मी की दो साल पहले 2020 में कैंसर से मौत हो गई थी. बेटियों की जिंदगी को संवारने के लिए पिता दिन भर मेहनत करते लेकिन पूरी फीस नहीं भर पा रहे थे। जीविका चलाने के लिए गार्ड की नौकरी करने वाले बाबा रात भर जगते थे। एक दिन आर्थिक तंगी से परेशान होकर बच्चियों संग खुदकुशी कर ली लेकिन उसे पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था. कि हमारे मरने के बाद घर में रखे दोनों तोते को छोड़ दिया जाए.

पुलिस ने बताया कि जब परिवार के लोगों ने तोतों को बाहर निकालकर उड़ाने की कोशिश की तो तोते नहीं उड़े. पुलिस ने दोनों तोते को कब्जे में ले लिया है. ऐर अभी मामले की जांच चल रही है।

 

Tags:

fatherGorakhpursuicideUttar Pradeshउत्तर प्रदेशगोरखपुरपुलिसमौत

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue