Hindi News / Uttar Pradesh / Corona Update Up

only seven infected in the investigation of 1.51 lakh people : 1.51 लाख लोगों की जांच में सिर्फ सात संक्रमित

इंडिया न्यूज, लखनऊ: covid 19 update up कोरोना के नजरिए से यूपी से राहत की खबर सामने आ रही है। दूसरे राज्यों के मुकाबले संक्रमण की रफ्तार काफी कम है। यूपी में बीते 24 घंटे में 1.51 लाख लोगों की जांच में सिर्फ सात लोग संक्रमित पाए गए। वहीं दो लोग स्वस्थ हुए हैं। अब […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

covid 19 update up कोरोना के नजरिए से यूपी से राहत की खबर सामने आ रही है। दूसरे राज्यों के मुकाबले संक्रमण की रफ्तार काफी कम है। यूपी में बीते 24 घंटे में 1.51 लाख लोगों की जांच में सिर्फ सात लोग संक्रमित पाए गए। वहीं दो लोग स्वस्थ हुए हैं। अब सक्रिय केस 105 हैं। सर्वाधिक आबादी वाले इस राज्य में दूसरे राज्यों के मुकाबले संक्रमण कम है।

पुलिसवाले ने ऐसा चलाया डंडा, लड़खड़ाकर गिरी महिला, डंपर के नीचे आकर हुआ वो हाल, देखकर कांप उठेगी रूह

only seven infected in the investigation of 1.51 lakh people

सबसे ज्यादा केरल में 79266 सक्रिय केस हैं। वहीं महाराष्ट्र में 16658 और तमिलनाडु में 11492 सक्रिय केस हैं। देश में सक्रिय केस के मामले में उप्र 28 वें पायदान पर है। संक्रमण कम होने के बावजूद पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

covid 19 update up  बाहर से आने वालोे पर रखी जा रही है नजर

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्राद ने बताया कि एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशन पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। दीपावली पर बाहर से आ रहे लोगों पर नजर रखने के लिए 80 हजार निगरानी कमेटियों को अलर्ट कर दिया गया है। कोरोना के लक्षण वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच की जा रही है।
कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जा रही है। देश में सबसे ज्यादा 8.40 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट यूपी में किया गया है। अब तक कुल 17.10 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.87 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.7 फीसद है। अब पाजिटिविटी रेट 0.004 फीसद है।

Will burst crackers but will not spoil the environment : पटाखे तो फो

 

Connect With Us : Twitter Facebook

ड़ेंगे पर खराब नहीं होगा पर्यावरण

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue