India News(इंडिया न्यूज़), Akhilesh Yadav on CM Yogi: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इन दिनों यूपी सरकार पर निशाना साधे हुए हैं। वहीँ हाल ही में बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश के बयान को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और बड़ा दावा किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने एक अंग्रेजी अख़बार में पढ़ा है कि कुछ लोग दिल्ली जा रहे हैं। दिल्ली का सबसे अच्छा रिप्लेसमेंट कोई कर सकता है तो योगी जी कर सकते हैं। अब देखते हैं कौन दिल्ली जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले दिनों बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने कहा था कि बाबा दिल्ली चले जाएं और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यूपी संभालें।
cm yogi
इतना ही नहीं इस दौरान अखिलेश यादव ने ईद पर गरीब बेसहारा मुसलमानों को सौगत-ए-मोदी स्कीम पर भी घेरा। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को अगर लगेगा कि एक भी वोट मिल सकता है वो कुछ भी कर सकते हैं। वहीँ कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि हम सभी त्योहारों को मानने वाले लोग हैं। समाजवादियों का मानना है कि सभी धर्मों के त्योहारों को मनाना चाहिए। अच्छी बात है कि बीजेपी भी अब मनाने लगी है। बीजेपी ऐसी पार्टी है अगर उसे लगता है कि एक भी वोट मिल सकता है तो वो कुछ भी कर सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीजेपी विधायक ने एक हैरान कर देने वाली बात कही थी। दरअसल, उन्होंने कहा था कि बाबा को दिल्ली चले जाना चाहिए और केशव प्रसाद मौर्य को यूपी की कमान संभालनी चाहिए। केवल यही नहीं बल्कि उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य के तारीफों के पुल बांधते हुए कहा था कि सीओ सिर्फ मौर्य समाज नहीं बल्कि लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। बस इनके इस एक बयान से बवाल मचा हुआ है। वहीँ विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर निशाना साधे हुए हैं।