Hindi News / Uttar Pradesh / Devotional Girl Marries Lord Krishna Father Donates Daughter Feast Given To Baratis

एक विवाह ऐसा भी: भक्ति में लीन युवती ने भगवान कृष्ण संग की शादी, पिता ने किया कन्यादान, बारातियों को दी गई दावत

Girl got marries Lord Krishna idol: उत्तरप्रदेश के औरैया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल यहां एक युवती ने भगवान श्री कृष्ण से शादी कर ली है। खास बात ये है कि शादी को पूरे रीति रिवाज के साथ किया गया है। यहां तक की लड़की […]

BY: Gurpreet KC • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Girl got marries Lord Krishna idol: उत्तरप्रदेश के औरैया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल यहां एक युवती ने भगवान श्री कृष्ण से शादी कर ली है। खास बात ये है कि शादी को पूरे रीति रिवाज के साथ किया गया है। यहां तक की लड़की के माता-पिता ने कन्यादान भी किया है। साथ ही बारातियों को दावत भी दी गई है।

श्रीकृष्ण से रचाई युवती ने शादी

औरैया जिले में इस अनोखे मामले को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। हर कोई इस शादी समारोह को देखकर हैरान भी हो गया। आपको बता दें कि शादी के लिए विशेषतौर पर मंडप तैयार किया गया और सभी रस्में भी की गईं। मौके पर भगवान कृष्ण की बारात विवाह स्थल पहुंची, यहां बारातियों ने नाच-गाना भी किया। साथ ही बारातियों और मेहमानों के लिए दावत की भी व्यवस्था की गई।

UP के इस हुक्काबार में नाबालिगों से कराया जाता था जिस्मफरोशी का धंधा, 15 गिरफ्तार; 7 की तलाश जारी

LLB कर रही है युवती, भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन

शादी की सभी रस्मों को देखते हुए बिदाई के लिए दुल्हन श्रीकृष्ण की प्रतिमा को हाथ में लिए अपने रिश्तेदार के गांव पहुंची। उसके बाद श्रीकृष्ण को अपने संग वापस मायके भी ले आई। खबर ये भी है कि युवती पिछले साल वृंदावन गई थी। इसके बाद माता-पिता ने अपनी बेटी को श्री कृष्ण की भक्ति में लीन देखा। फिर जब युवती ने शादी की बात की तो माता-पिता ने अपनी बेटी की बात मानी और मन रखने के लिए बेटी का विवाह भगवान कृष्ण से कर दिया। वहीं अगर युवती की बात की जाए तो 30 साल की रक्षा ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है और LLB कर रही है।

ये भी पढ़ें: इमरान खान के लिए अगले 24 घंटे काफी अहम, कभी भी किया जा सकता है गिरफ्तार

 

Tags:

Shri Krishna.Uttarpradesh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue