Hindi News / Uttar Pradesh / Electricity Department Employee Arrested For Taking Bribe In Gonda Je Absconding

गोंडा में बिजली विभाग के कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, जेई फरार

India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बिजली विभाग के टेक्नीशियन पद पर तैनात एक कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विद्युत विभाग के एसएसओ अंबेश श्रीवास्तव को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, जबकि जेई जितेंद्र मिश्रा फरार हो गया […]

BY: Nidhi Jha • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बिजली विभाग के टेक्नीशियन पद पर तैनात एक कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विद्युत विभाग के एसएसओ अंबेश श्रीवास्तव को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, जबकि जेई जितेंद्र मिश्रा फरार हो गया है। एंटी करप्शन की टीम अब उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम में की शिकायत

धानेपुर थाना क्षेत्र के चिड़ियापुर गांव निवासी संजीव कुमार शुक्ला ने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, लेकिन कनेक्शन नहीं दिया गया। इसके बाद एसएसओ अंबेश श्रीवास्तव ने कनेक्शन देने के एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। संजीव कुमार शुक्ला ने तय समय पर रिश्वत की रकम उपलब्ध कराई और एंटी करप्शन टीम में शिकायत दर्ज करवाई।

UP Weather News Today: बढ़ती गर्मी और तेज धूप से क्या अप्रैल में मिल पाएगी राहत? अब तक टूट चुके है सारे रिकॉर्ड, जाने क्या है ताजा हाल

UP News

पुलिस ने एसएसओ के खिलाफ कार्रवाई की

शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसएसओ अंबेश श्रीवास्तव को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, जेई जितेंद्र मिश्रा की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। यह घटना भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की ओर इशारा करती है और सरकारी कर्मचारियों के लिए चेतावनी है कि रिश्वत लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पटना में ट्रिपल मर्डर को सड़क हादसा बनाने की कोशिश, पुलिस ने खोली सच्चाई

AAP ने एग्जिट पोल के नतीजों को किया खारिज, ‘भारी बहुमत से अरविंद केजरीवाल सरकार …’

Tags:

India newsIndia News Entertainmentlatest india newsUP Newsup news in hindiup news live todayup news update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue