By: Ajeet Singh
• LAST UPDATED : December 11, 2024, 5:56 pm ISTसंबंधित खबरें
'अपने को राष्ट्र की राजकुमारी ना समझें', प्रियंका गांधी पर केशव मौर्या का बड़ा हमला
कलाग्राम में प्रदर्शित होगी गंगा अवतरण व कुंभ की कहानी, मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को करेंगे उद्धाटन
CM योगी के इंच-इंच लेंगे वापस लेंगे बयान का असर, सहारनपुर में वेरीफाई होंगी वक्फ की जमीनें
इंस्टाग्राम पर मिले दो युवकों को हुआ प्यार, शादी करने के लिए उठाया ऐसा कदम, परिवार रह गया सन्न
थाने में लंगड़ाते और गिड़गिड़ाते नजर आया फैज, CM योगी और राम मंदिर को लेकर दी थी धमकी
'ऐसे निष्पापी व्यक्ति का…', चंद्रशेखर के पापी वाले बयान पर फायर हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
India News (इंडिया न्यूज),Janta darshan gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गरीबों की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए और अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने वालों को कड़ा कानूनी सबक सिखाया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफिया और कमजोरों को उजाड़ने वाले दबंगों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए। उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सरकार दृढ़ संकल्प है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जमीन पर कब्जे के मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। वह मंदिर परिसर में महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास खुद पहुंचे और इत्मीनान से एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान वह करीब 200 लोगों से मिले और सभी को भरोसा दिलाया कि उनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। सभी के प्रार्थनापत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित कर त्वरित व संतोषजनक निस्तारण का निर्देश देते हुए उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या के समाधान के लिए कटिबद्ध है। सभी को न्याय मिलेगा और सभी का दर्द दूर होगा। जनता दर्शन में अन्य जिलों से भी लोग आए थे।
जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने भूमाफियाओं और दबंगों द्वारा जमीन हड़पने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमाफियाओं को करारा सबक सिखाया जाएगा। जब तक वे हैं, कोई भी कमजोर या गरीब व्यक्ति को विस्थापित नहीं कर पाएगा। मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जबरन जमीन हड़पने वालों की पहचान करें और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई दबंग, माफिया, अपराधी किसी की जमीन हड़पने न पाए।
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री के पास कई लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे। सीएम योगी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार इलाज के लिए पूरी मदद करेगी। उनके प्रार्थनापत्र अधिकारियों को सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से संबंधित आगणन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर शासन को उपलब्ध करा दी जाए। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि उन्हें इलाज के लिए परेशानी न उठानी पड़े। जनता दर्शन में कुछ महिलाएं अपने बच्चों के साथ आई थीं। मुख्यमंत्री ने उन्हें चॉकलेट भेंट कर स्नेह से आशीर्वाद दिया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.