संबंधित खबरें
Bareilly Crime: पहले काटा प्राइवेट पार्ट , फिर गला घोंटकर झाड़ियों में फेंका शव… बरेली में युवक की बेरहमी से हत्या
शामली एनकाउंटर में घायल STF इंस्पेक्टर हुए शहीद, पेट में लगी थीं तीन गोली, 36 घंटे तक लड़ी जिंदगी और मौत की जंग
महाकुंभ की व्यवस्था देख साध्वी ऋतम्भरा और देवकीनंदन ठाकुर ने CM योगी को सराहा, जानें क्या कहा?
उत्तर प्रदेश व देश के विकास में पर्वतीय समाज की बड़ी भूमिका, बोले CM योगी
डीजीपी प्रशांत कुमार ने संगम में लगाई डुबकी, मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले तैयारियों का लिया जायजा
पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात
इस वक्त सनी देओल (Sunny Deol) फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) की शूटिंग में बिजी हैं। यह 2001 में आई सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ (Gadar: Ek Prem Katha) का सीक्वल है। मेकर्स सीक्वल को पहले पार्ट की तरह ही ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म के क्लाइमैक्स सीन के लिए तो जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। इस वक्त ‘गदर 2’ की शूटिंग लखनऊ में चल रही है, जहां सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा के बीच क्लाइमैक्स शूट किया जा रहा है।
इस सीन के लिए लखनऊ के La Martiniere College को लड़ाई का अखाड़ा बना दिया गया है। इस कॉलेज की मुख्य बिल्डिंग Constantia को ‘गदर 2’ में पाकिस्तानी आर्मी का हेडक्वार्टर बना दिया गया। उस पर पाकिस्तान का झंडा भी लगाया गया है। सेना की जीपों को भी खाकी रंग में रंग दिया गया है। सेट पर पूरा लाहौर जैसा फील लगे, इसलिए जूनियर आर्टिस्ट कुर्ता-पजामा और टोपी लगाए घूमते नजर आए।
Read More: Film Mission Majnu Release Date सिद्धार्थ मल्होत्रा-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म इस दिन होगी रिलीज
इस सीन की हो रही शूटिंग
इन दिनों ‘गदर 2’ का जो सीन शूट किया जा रहा है, उसके मुताबिक, फिल्म में सनी देओल का बेटा जीते यानी उत्कर्ष शर्मा अपनी प्रेमिका को लेने पाकिस्ताना जाता है। लेकिन वहां पहुंचने पर पाकिस्तानी आर्मी उसे बंधक बना लेती है।
उसे जान से मारने के लिए एक तोप के आगे बांध दिया जाता है। जीते को मौत की सजा मिलते देख भारी भीड़ उमड़ पड़ती है, जिसे कंट्रोल करने के लिए सुरक्षाबलों की मदद ली जाती है। तभी भीड़ में से कोई चिल्लाता है कि जीते कि आखिरी इच्छा पूरी की जानी चाहिए। जीते कहता है कि वह एक बार अपने पिता से मिलना चाहता है।
Gadar 2 सनी देओल की एंट्री
तब तारा सिंह यानी सनी देओल की सीन में एंट्र्री होती है और वह अपने बेटे को बचाते हैं। फिल्म में मनीष वाधवा पाकिस्तानी आर्मी जनरल के रोल में हैं। वह फिल्म में मुख्य विलेन भी बने हैं।
Read More: Late Rishi Kapoor Last Film Sharmaji Namkeen फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर एमेजॉन प्राइम पर 31 मार्च को होगा
‘Gadar 2’ में भी हैंडपंप उखाड़ेंगे सनी देओल!
वहीं एक सोर्स ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया कि सनी देओल सीक्वल में भी हेंडपंप उखाड़ने जैसा एक सीन दोबारा करेंगे। यह सीन सीक्वल के सबसे पावरफुल सीन में से एक बताया जा रहा है।
वहीं Gadar 2 के सेट पर हाल ही जूनियर कलाकारों ने हंगामा मचा दिया था, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में जूनियर कलाकार डायरेक्टर अनिल शर्मा पर गंभीर आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि शूटिंग कर रहे जूनियर कलाकारों को कुछ भी खाने-पीने के लिए नहीं दिया गया है और उनका शोषण हो रहा है।
Also Read: Bhojpuri Holi Song 2022 सिंगर गोपाल रॉय ने होली गीत ‘कइसे के पिसी हरदिया’ से मचाया हुड़दंग
सकीना के रोल में अमीषा
‘गदर 2’ में अमीषा पटेल भी होंगी, जो सकीना का रोल निभाएंगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होगी। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे और ऐक्टर उत्कर्ष शर्मा हैं, जो सनी देओल यानी तारा सिंह के बेटे जीते के रोल में हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.