इंडिया न्यूज़, लखनऊ।
UP government रंगों के त्योहार होली (Holi) और शबे बरात (Shabe Barat) शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। इस सिलसिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

(Guidelines: UP government issued guidelines regarding Holi and Shabe Barat)

होली तथा शबे बरात के पर्व एक साथ 19 मार्च को मनाए जाएंगे। इसलिए संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए होलिका दहन (Holika Dahan) समिति व शांति समिति की बैठकें शीघ्र आयोजित करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चति की जाए। उन्होंने अग्नि सुरक्षा हेतु फायर ब्रिगेड को समुचित स्थानों पर तैनात रखने के निर्देश दिए।

Also Read: https://indianews.in/business/delhi-government/

(Guidelines: UP government issued guidelines regarding Holi and Shabe Barat)

होलिका दहन की अवधि के साथ-साथ संवेदनशील स्थलों/जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने होलिका दहन (17 मार्च), होली (18 व 19 मार्च), शबे बरात (19 मार्च) के मद्देनजर शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
Also Read:  https://indianews.in/business/announcement/

Also Read: https://indianews.in/business/domestic-auto-parts/

Also Read: https://indianews.in/sports/ind-vs-sl-3rd-day-live/

Also Read: https://indianews.in/health/lifestyle/

Also Read: https://indianews.in/health/hair-fall/

Connect With Us : Twitter । Facebook