India News UP(इंडिया न्यूज) UP Kanpur Accident: यूपी के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में कानपुर के तीन बड़े कारोबारी प्रभावित हुए। जानकारी के मुताबिक, हादसे में केसर पान मसाला के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति की मौत हो गई। वहीं कानपुर के लैंड मार्क होटल के मालिक दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ति गंभीर रूप से घायल हो गईं।
तीनों कारोबारी निजी समारोह में शामिल होने जा रहे
Road Accident
दरअसल, इस हादसे के वक्त कानपुर के शराब कारोबारी तिलक राज शर्मा भी दूसरी कार में सवार थे। कानपुर के तीनों कारोबारी अपने परिवार के साथ अपनी-अपनी लग्जरी कारों से आगरा एक निजी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे
इस दौरान हरीश मखीजा की कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पानी से भरे गड्ढे में गिर गई और उसका टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कानपुर के गुटखा कारोबारी हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति की मौत हो गई, जबकि उद्यमी दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ति गंभीर रूप से घायल हो गईं।
इस देश से निकाले जाएंगे मुसलमान? हिंदुओं को दिल में दी जगह…, जानें किस देश ने लिया इतना बड़ा फैसला