Hindi News / Uttar Pradesh / Humanity Is Ashamed 5 Puppies Burnt Alive Case Registered Against 2 Women

इंसानियत हुई शर्मसार ! कुत्‍ते के 5 पिल्‍लो को जिंदा जलाया, 2 महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

India News UP(इंडिया न्यूज़),Meerut News: मेरठ में 5 पिल्लों को जिंदा जलाने की घटना काफी सुर्खियों में है। 3  दिन के 5 पिल्ले थे। उनकी आंख भी नहीं खुली थी। वो शोर भी हल्का हल्का मचा रहे थे। लेकिन इसी से परेशान 2  महिलाओं ने उन्हें जिंदा जला डाला। इस घटना से नाराज एनिमल कर […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News UP(इंडिया न्यूज़),Meerut News: मेरठ में 5 पिल्लों को जिंदा जलाने की घटना काफी सुर्खियों में है। 3  दिन के 5 पिल्ले थे। उनकी आंख भी नहीं खुली थी। वो शोर भी हल्का हल्का मचा रहे थे। लेकिन इसी से परेशान 2  महिलाओं ने उन्हें जिंदा जला डाला। इस घटना से नाराज एनिमल कर सोसाइटी के सचिन अंशुमली वशिष्ठ ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने बड़ा आरोप लगाया कि पिल्लों के शोर और वो गंदगी ना करे इसके लिए उन्हें जला दिया। वो कार्रवाई की मांग को लेकर मेरठ SSP डॉक्टर विपिन ताडा से मिले।

पांचों पिल्लों को दफना दिया

आपको बता दें कि  पूरा मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना इलाके के खडौली की संत नगर कॉलोनी का है।5 नवंबर को कॉलोनी की 2  महिलाओं ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर झाड़ियों में आग लगा दी। 5  पिल्ले भी इसी में थे। 5 पिल्ले जिंदा जल गए। इसके बाद एनिमल केयर सोसाइटी की टीम भी पहुंच गईं और जले हुए पांचों पिल्लों को दफना दिया।  इसके बाद SSPमेरठ विपिन ताडा से मामले की शिकायत की।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पांचों पिल्लों को जमीन से निकालकर उनका पोस्टमार्टम भी कराया गया। जो करीब सवा घंटे चला और उसके बाद फिर पिल्लों को दफना दिया गया। पिल्लों का जिस वक्त पोस्टमार्टम चल रहा था तो काफी दिक्कत आई क्योंकि आधे से अधिक शरीर पिल्लों का जल चुका था। इंसान में भी जानवर छिपा है ये घटना इस बात की चीख-चीख कर गवाही दे रही है।

Tags:

Breaking India NewsIndia newslatest india newsMeerutmeerut newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue