संबंधित खबरें
सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा, रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में धमाका, बैंक की दीवार में भी आई दरार
UP उपचुनाव में सपा को मिली हार, डिपंल यादव का आया ये बयान
UP में मानवता शर्मसार, दिल दहलाने वाली घटना, एक्सप्रेसवे पर 2 घंटे तक युवक के शव को रौंदते रहे वाहन
यूपी उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत पर CM योगी गदगद, 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे को लेकर कही ये बड़ी बात
UP Driver Vacancy: बरेली में होगा रोडवेज चालक भर्ती मेला, कमेटी करेगी चयन, जोरों पर महाकुंभ की तैयारी
UP Crime News: होटल में घुसकर युवतियों को खींचने का मामला आया सामने, विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष समेत 3 गिरफ्तार
इंडिया न्यूज, लखनऊ
Triple Talaq : यूपी के अमरोहा से तीन तलाक का मामला सामने आया है। इस मामले में सामने आया है कि पति द्वारा दहेज की मांग की गई। जिसे पूरा न करने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। वहीं तलाक के बाद पति ने अपने चाचा के साथ हलाला कराया लेकिन इसके बाद दोबार निकाह नहीं किया।
और फिर से वही दहेज की मांग दोहराई जिसे पत्नि द्वारा पूरा न करने पर दोबारा तीन तलाक दे दिया। वहीं इस मामले महिला की शिकायत पर पति समेत आठ अन्य लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं हलाला के आरोपी पति के चाचा के खिलाफ भी दुष्कर्म की धारा भी लगा कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका निकाह 20 जून को हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव कल्लागढ़ी निवासी एक युवक के साथ हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले कार की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वाले उसका उत्पीड़न और मारपीट करने लगे। दो माह बाद पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। रिश्ता जोड़े रखने की उम्मीद से 19 अक्टूबर को उसके पिता ने दहेज में कार की मांग पूरी करने के लिए आठ लाख रुपए ससुराल वालों को दिए।
आरोप है कि पति ने अपने चाचा के साथ हलाला कराया लेकिन दोबारा निकाह न करते हुए और दहेज की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर दोबारा तीन तलाक बोल दिया। परेशान होकर वह मायके आ गई तो ससुराल वालों ने यहां आकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
मंडी धनौरा थाने के इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने बताया कि पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पति के चाचा के खिलाफ दुष्कर्म की धारा भी लगाई गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.