होम / उत्तर प्रदेश / 'अल्लाह हू अकबर कहने पर कोई हिंदू…' विधानसभा में गरजे CM योगी; विपक्ष को रगड़ दिया

'अल्लाह हू अकबर कहने पर कोई हिंदू…' विधानसभा में गरजे CM योगी; विपक्ष को रगड़ दिया

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 16, 2024, 3:46 pm IST
ADVERTISEMENT
'अल्लाह हू अकबर कहने पर कोई हिंदू…' विधानसभा में गरजे CM योगी; विपक्ष को रगड़ दिया

India News (इंडिया न्यूज)UP Politics: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला। सोमवार 16 दिसंबर को सीएम ने बहराइच और संभल के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों को घेरा। इस दौरान सीएम ने जय श्री राम और अल्लाह हू अकबर के नारों पर भी अपनी बात रखी।

Bhagalpur Rang Mahotsav: 21 दिसंबर से शुरू होगा भागलपुर रंग महोत्सव, कला केंद्र की तैयारी पूरी

राम राम शब्द कहां से साम्प्रदायिक हो गया: CM योगी

सीएम ने आगे कहा कि अगर कोई हिंदू कहे कि उसे अल्लाहु अकबर पसंद नहीं है, तो क्या आपको यह ठीक लगेगा? सीएम ने कहा कि अगर कोई जय श्री राम कहता है, तो आपको क्यों परेशान होना चाहिए, यह चिढ़ने वाली बात नहीं है। हमारे यहां पश्चिम में राम-राम कहने की परंपरा है।

जब मिलते हैं, तो राम राम होता है, अंतिम यात्रा में भी रामनाम सत्य होता है। अगर कोई जय श्री राम कहता है, तो यह चिढ़ने वाली बात नहीं है। सीएम ने कहा कि मुझे किसी और नारे की जरूरत नहीं है।

सीएम ने यह भी कहा कि राम-राम शब्द सांप्रदायिक कैसे हो गया? बाबा साहब के मूल संविधान में राम, हनुमान सब हैं। इस देश में बाबर और औरंगजेब की परंपरा नहीं रहेगी। यहां तो राम, कृष्ण और बुद्ध की परंपरा रहेगी।

किसी भी इलाके में भगवा झंडा क्यों नहीं फहराया जा सकता-सीएम

सीएम ने कहा कि मुस्लिम त्योहार आसानी से मनाए जाते हैं। दंगे सिर्फ उन्हीं इलाकों में क्यों होते हैं, जहां मुस्लिम आबादी है। उन्होंने कहा कि जब मंदिर के सामने से जुलूस निकल सकता है, तो मस्जिद के सामने से जुलूस क्यों नहीं निकल सकता।

एक झंडा लगाने में युवक की हत्या हो गई। कोई अपने ही देश में झंडा क्यों नहीं फहरा सकता? भगवा झंडा क्यों नहीं फहराया जा सकता?

CM आतिशी की केंद्र सरकार को चेतावनी, ‘सड़कों पर उतरेंगी महिलाएं’

Tags:

UP Newsup vidhan sabha newsYogi Adityanath

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT