Hindi News / Uttar Pradesh / If You Dont Want To Live Mouni Babas Big Ultimatum To Khalistani Terrorist Gurpatwant Pannu Know What Is The Whole Matter

'अगर जिंदा नहीं रहना…' खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू को मौनी बाबा का बड़ा अल्टीमेटम,जानिए क्या है पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की महाकुंभ में गड़बड़ी फैलाने की धमकी के बाद प्रयागराज के संतों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने पन्नू और दूसरे खालिस्तानी समर्थकों को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने हवा में त्रिशूल लहराकर आतंकी पन्नू को […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की महाकुंभ में गड़बड़ी फैलाने की धमकी के बाद प्रयागराज के संतों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने पन्नू और दूसरे खालिस्तानी समर्थकों को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने हवा में त्रिशूल लहराकर आतंकी पन्नू को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि देश की पुलिस और सीमा पर तैनात जवान हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं।

पाताल से निकल पड़ा 22 टन खजाना, धरती पर इस जगह मिले अमीर बना देने वाले 250 रहस्य, चश्मदीद ने सुनाई आखोंदेखी

शिव योगी मौनी महाराज ने कहा?

शिव योगी मौनी महाराज ने कहा कि अगर पन्नू और अन्य आतंकी जीना नहीं चाहते हैं, तभी उन्हें उत्पात मचाने के बारे में सोचना चाहिए। अगर उन्हें अपनी मौत नजदीक दिखाई दे, तभी उन्हें महाकुंभ में उत्पात मचाने के बारे में सोचना चाहिए। अगर कोई नापाक साजिश सोची भी गई तो हमारे पुलिसकर्मी और जवान उसका खात्मा कर देंगे।

UP Weather Update: UP वालों के लिए बड़ी राहत की खबर, प्रदेश के इन जिलों में मौसम लेगा करवट, होगी झमाझम बारिश, जानिए कब बरसेंगे बादल

मौनी बाबा ने कहा कि जरूरत पड़ी तो महाकुंभ में मौजूद संत-महात्मा खुद ही हाथों में त्रिशूल और भाला लेकर खालिस्तानी आतंकियों को खोजकर उनका खात्मा करेंगे। मौनी महाराज ने कहा है कि महाकुंभ में उनके शिविर में आतंकवाद के खात्मे की कामना के साथ महायज्ञ और अन्य अनुष्ठान किए जाएंगे। आतंकी पन्नू के खात्मे की कामना की जाएगी।

इस पोस्टर का समर्थन किया

उन्होंने हवा में त्रिशूल लहराकर आतंकियों को सख्त ललकार दिया है। मौनी बाबा ने महाकुंभ में लगाए गए पोस्टर ‘डरेंगे तो मरेंगे’ का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि पन्नू जैसे आतंकियों को संदेश देने के लिए यह पोस्टर ही काफी है। सनातन धर्मी अब डरने वाले नहीं हैं, बल्कि वे लड़ते हैं और आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं।

महाराज ने कहा कि ऐसे पोस्टर और संदेशों का समर्थन किया जाता है। मौनी बाबा के मुताबिक अब आतंकवाद को खत्म करने का समय आ गया है। इसकी शुरुआत महाकुंभ से ही होगी। आपको बता दें कि महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच किया जा रहा है।

सवि के विश्वास को पैरों तले रौंदकर आशका को चुनेगा रजत! तापसी से खरी-खोटी सुन गुस्से से तिलमिला जाएगा अर्श

Tags:

Gurpatwant Singh PannukhalistaniKumbh 2025Mahakumbhmahakumbh 2025Mouni BabaPrayagraj NewsterroristUP Newsयूपी न्यूज़
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue