संबंधित खबरें
महाकुम्भ 2025 के दौरान बस स्टेशन में बजेंगे धार्मिक गीत, स्टाफ को दी जाएगी मृदु व्यवहार की ट्रेनिंग
अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर CM योगी सरकार का तोहफा
'मंदिरों पर हिन्दू दावा नहीं करेगा तो…', मोहन भागवत के बयान पर फायर हुए रामभद्राचार्य, कही ये बड़ी बात
सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर की ड्यूटी के दौरान मौत, सामने आई वजह
प्रेमी युगल को देख भड़के युवक,प्रेमी को नंगा कर पीटा,वीडियो किया वायरल
खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी,प्रयागराज महाकुंभ को बनाएगा निशाना
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 137 दिनों के बाद मंगलवार यानी 22 मार्च को बढ़ोतरी हुई। करीब 4 महीने से कीमतों पर लगाम लगा था। तेल की कीमतें बढ़ते ही विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हो गए और आरोप लगाया कि चुनाव के चलते अबतक रेट स्थिर थे। चुनाव बढ़ते ही सरकार पुराने ढर्रे पर लौट आई।
इसी बीच समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने तो हाल ही में हुए चुनावों में बीजेपी की जीत पर ही सवाल खड़े कर दिए। एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं।
JAYA BACHCHAN ने कहा कि ये सरकार (बीजेपी सरकार) इसी तरह करती है। अखिलेश यादव ने अपने कैंपेन में बार-बार कहा था कि ये दाम इलेक्शन के बाद बढ़ने वाले हैं। आप लोग सतर्क हो जाइये। इसके बाद जया ने कहा, ”पता नहीं इनको वोट करके कौन जिता कर लाया? जनता तो नहीं लाई होगी।”
विजय बहादुर सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ”जनता ही लाई है धाली में छेद करने वाली मैडम।” जतिन ने लिखा, ”तुम रास्ते पर भी खड़े रहो, तुम्हारी एक-दो सीट ही आनी है।” वथमा नाम के यूजर ने लिखा, ”क्या उन्हें “अत्यधिक वृद्धि” का मतलब पता है?”
शेखर ने लिखा, ”देश की सुरक्षा के लिए जवान इतनी ठंड में सीमा पर खड़े हैं। मैं 500 रुपये पेट्रोल भी दूंगा ताकि सरकार उन्हें सुविधाएं प्रदान कर सके।” विवेक भारद्वाज ने लिखा, ”आपके लिए कौन खड़ा होगा! आपकी ही पार्टी ने आपको तबाह कर दिया।” एक यूजर ने लिखा, ”गरीब लोगों को कांग्रेस की तरह भ्रष्ट सरकार की जरूरत नहीं है।”
This is how the government does, Akhilesh Yadav has repeatedly said in his campaign that you people should be alert, the price is going to increase after the elections. Don't know who brought them (BJP) to power: Samajwadi Party MP Jaya Bachchan on increase in fuel prices pic.twitter.com/UPlL02t33H
— ANI (@ANI) March 22, 2022
राजनीति से मोदी और योगी का क्या मतलब: बता दें कि जया बच्चन अक्सर भाजपा सरकार पर तीखे हमले करती नजर आती हैं। चुनाव के दौरान भी उन्होंने एक सभा में कहा था कि योगी और मोदी अपनी कुटिया में जाएं। राजनीति से उनका क्या मतलब है।
जया ने कहा था कि 15 साल से वो महिलाओं की सुरक्षा में लगी हैं। महिला सुरक्षा को लेकर जो दावे योगी सरकार करती है, वो खोखले हैं। भाजपा की सरकार आने के बाद महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ गया है। बीजेपी केवल शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम ही बदल रही है।
Also Read: Manoj Tiwari Latest Bhojpuri Song Dildar Released रोमांटिक सॉन्ग को रिलीज होते ही मिले लाखों व्यूज!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.