Hindi News / Uttar Pradesh / Joint Mock Drill Of Ndrf And Railways Completed At Etawah Railway Station Know Details

इटावा रेलवे स्टेशन पर NDRF और रेलवे का संयुक्त मॉक ड्रिल संपन्न, जानें डिटेल में

India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 8वीं बटालियन और रेलवे द्वारा संयुक्त मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास में रेलवे के कई विभागों, सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड, एआरटी/टूंडला, एआरएमवी/टूंडला, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन और चिकित्सा विभाग की […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 8वीं बटालियन और रेलवे द्वारा संयुक्त मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास में रेलवे के कई विभागों, सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड, एआरटी/टूंडला, एआरएमवी/टूंडला, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन और चिकित्सा विभाग की टीमों ने भाग लिया।

Delhi Jal Board: यमुना प्रदूषण पर एनजीटी की सख्ती, दिल्ली जल बोर्ड और नगर निगम पर 50 करोड़ का जुर्माना

UP के इस गाँव का नाम है इतना घिनौना, बताते हुए शर्म से पानी पानी हो जाते हैं लोग, जानिए क्यों कर रहे इसे बदलने की मांग?

Itawa News

जानें डिटेल में

संयुक्त मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में रेलवे, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और जनहानि को कम से कम करना था। ऐसे में, इस मॉक ड्रिल में ट्रेन संख्या 0305B कानपुर टूंडला एक्सप्रेस के पटरी से उतरने और कोच एस-1 में आग लगने की घटना का सजीव प्रदर्शन किया गया। इस घटना के बाद स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी गई, जिसके तुरंत बाद रेलवे, अग्निशमन और चिकित्सा विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं। बता दें, एनडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोच की खिड़कियों और छत को काटकर फंसे यात्रियों को निकाला और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

टीम के 31 कर्मी रहें मौजूद

जानकारी के मुताबिक, इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ गाजियाबाद की टीम ने सहायक कमांडेंट अनिल कुमार के नेतृत्व में हिस्सा लिया। टीम के 31 कर्मी पूरी तरह प्रशिक्षित थे। मॉक ड्रिल के दौरान रेलवे कर्मचारियों, ट्रेन मैनेजर, लोको पायलट और अन्य अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। मॉक ड्रिल के बाद वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी यू. सी. शुक्ला ने कहा कि इस अभ्यास से मिली सीख भविष्य में तैयारियों को और बेहतर बनाएगी। इस अभ्यास में लगभग 200 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

Jalandhar Encounter : गन्ने के खेत में पुलिसवालों ने किया एनकाउंटर, 50 बार हुईं धांय-धांय, वीडियो देखकर कांप गए लोग

Tags:

India newsIndia News BRlatest india newstoday india newsUP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue