करोड़ों रुपए की दर्जन भर परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे पीएम
इंडिया न्यूज, कुशीनगर:
Kushinagar International Airport Inaugurated देश व उत्तरप्रदेश के नागरिकों को सौगात देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुबह कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। ज्ञात रहे कि यह यूपी का तीसरा व सबसे लंबे रनवे वाला एयरपोर्ट है।
260 करोड़ रुपए की लागत से 589 एकड़ में बने इस हवाई अड्डे के लोकार्पण के साथ उत्तर प्रदेश सर्वाधिक हवाई अड्डा वाला प्रदेश बन गया है। पीएम मोदी यहां 180.6 करोड़ रुपए की लागत से 12 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण और 281 करोड़ से बनने वाले मेडिकल कालेज का शिलान्यास करेंगे।
kushinagar-international-airport-inaugurated
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि शरद पूर्णिमा और भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पीएम कुशीनगर की पवित्र धरती पर स्वागत है। आज के दिन पूर्वी यूपी को उड़ान की सौगात मिल रही है। पूर्वी यूपी में विकास की धारा बह रही है। सीएम ने कहा कि भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली है। पीएम ने यूएन में कहा था कि दुनिया ने युद्ध दिया और भारत ने बुद्ध दिया।
Read More :
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि यह 9वां हवाई अड्डा है, उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में 17 अन्य एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। विकास की जिस गति से उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है, वही हाल देश का भी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र की एक सभा में कहा था कि जो दूसरे देश युद्ध के लिए तैयार रहते हैं, भारत सदैव गौतम बुद्ध के रास्ते पर अग्रसर होता है। आज हमारे 54 करोड़ बौद्ध धर्म के भक्तों को ये कुशीनगर हवाई अड्डा समर्पित करने के लिए पीएम यहां उपस्थित हुए।
Read More : Loudspeakers of Mosques Reduced इंडोनेशिया की 70 हजार मस्जिदों के लाउडस्पीकर्स की आवाज घटाई