India News (इंडिया न्यूज)laddu gopal theft : कासगंज कोतवाली क्षेत्र के नगला बरी गांव में शिव मंदिर से रविवार रात लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी हो गई। सीसीटीवी में दो महिलाएं मूर्ति ले जाती दिखीं। मंगलवार सुबह पुजारी ने मंदिर खोला तो मूर्ति अपनी जगह पर रखी मिली। सीसीटीवी से पता चला कि दो लोगों ने रात में मूर्ति वापस मंदिर में रख दी थी।
गांव नगला बरी में प्राचीन शिव मंदिर है। इस मंदिर में करीब 25 किलो वजन की लड्डू गोपाल की पीतल की मूर्ति रखी थी। सोमवार सुबह जब पुजारी भीका सिंह ने मंदिर खोला तो मूर्ति अपने स्थान से गायब थी। इससे ग्रामीणों में रोष फैल गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो एक सीसीटीवी में दो महिलाएं लड्डू गोपाल की मूर्ति ले जाती नजर आईं। पुलिस ने इसके आधार पर जांच शुरू की लेकिन कोई भी ग्रामीण उन महिलाओं की पहचान नहीं कर सका।
मंगलवार सुबह जब पुजारी ने मंदिर के कपाट खोले तो मूर्ति अपनी जगह पर रखी हुई थी। सूचना मिलते ही पूरा गांव मंदिर पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी को दोबारा चेक किया तो पता चला कि बाइक सवार दो युवक मंदिर में आए थे और मूर्ति को वापस मंदिर में रख गए। महिलाओं द्वारा मूर्ति चोरी करने और फिर अगली रात दो लोगों द्वारा मूर्ति को वापस मंदिर में रखने की चर्चा गांव में दिनभर होती रही। मूर्ति वापस मंदिर में आने पर ग्रामीण खुश नजर आए।