संबंधित खबरें
शादी के बाद बीवी को घुमाने कतर ले गया, फिर कर ली शेख के साथ ये डील, भारत लौटकर पत्नी ने सुनाई हैवानियत की दास्तां
Raebareli Crime News: बिस्किट देने के बहाने मासूम को बुलाया… खून से सनी घर पहुंची; दर्द सुन कांप उठे घरवाले
यूपी में भेड़िया के बाद बाघ का आतंक! हमले में किसान को उतारा मौत के घाट
पुलिस के एक्शन पर अखिलेश ने लिखी ये शायरी, नज्म पोस्ट कर योगी सरकार पर साधा निशाना
Sambhal Jama Masjid: जामा मस्जिद में मंदिर होने की बात से मची हलचल, पुलिस और RRF शहर में अलर्ट
अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज, 'सबसे अधिक अधर्मी BJP है, वो धर्म के रास्ते पर नहीं चलते, आप सबने देखा'
India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow News: विभिन्न स्थानों पर धार्मिक स्थलों व महापुरुषों की प्रतिमाओं पर प्रदेश अध्यक्ष पुष्प अर्पित करेंगे। इसके जरिए सर्व धर्म समभाव का संदेश देने की कोशिश की भी जाएगी। यूपी जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रतीकों के सहारे वोटबैंक जोड़ने की कोशिश करेगी। विभिन्न स्थानों पर धार्मिक स्थलों व महापुरुषों की प्रतिमाओं पर प्रदेश अध्यक्ष पुष्प अर्पित करेंगे। इसके जरिए सर्व धर्म समभाव का संदेश देने की कोशिश भी की जाएगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते हुए पार्टी कार्यालय वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद से गूंज उठा था, लेकिन अगले ही दिन अजय राय मदरसे से लेकर कबीरमठ में पहुंच गए। उन्होंने गुरुद्वारा में जाकर सेवा की बल्कि चर्च में पहुंच कर पादरी से भी आशीर्वाद लिया। यूपी जोड़ो यात्रा में भी इसका पूरा ध्यान रखा गया है। यात्रा की शुरुआत के लिए सहारनपुर जिले का चयन करने के पीछे भी सियासी निहितार्थ हैं।
जिन जिलों में जहां पार्टी के कई कद्दावर नेता हैं तो वही दूसरी तरफ प्रसिद्ध शाकुंभरी देवी हैं। यहां से यात्रा इसी जिले के गंगोह में रात्रि विश्राम करेगी। गंगोह में सौहार्द व प्रेम का संदेश देने वाले बाबा हरिदास और हजरत कुतबे आलम का पवित्र स्थल भी है। यात्रा के दौरान चौधरी चरण सिंह चौक और अंबेडकर पार्क, गांधी चौक, पटेल पार्क सहित विभिन्न महापुरुषों के नाम से बने स्थलों पर नुक्कड़ सभा करने की योजना के पीछे भी सियासी निहितार्थ हैं।
कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा आज सहारनपुर से शुरू होगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मां शाकुंभरी के दर्शन कर यात्रा की शुरुआत करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के 307 नेता निरंतर बने रहेंगे। इसके अलावा संबंधित जिले के लोग भी जुड़ते जाएंगे। करीब 18 दिन चलने वाली यात्रा में 161 स्थानों पर नुक्कड़ जन सभाएं होंगी।
सहारनपुर से शुरू होने वाली यह यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए 18 दिन बाद लखनऊ पहुंचेगी। कांग्रेस के महासचिव (संगठन) अनिल यादव ने बताया कि हर जिले में ज्यादा से ज्यादा दिन यात्रा को भ्रमण कराने की मांग आ रही है। ऐसे में रामपुर, मुरादाबाद, लखीमपुर और सीतापुर में कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि इस यात्रा का मकसद जनता के बीच बीजेपी की गलत नीतियों के बारे में जागरूकता लाना है। उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह से बीजेपी सरकार विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रही है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चलने वाली इस यात्रा में हर जिले के लोग भाग लेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.