Hindi News /
Uttar Pradesh /
Maha Kumbh 2025 Why Did Cm Yogi Get Angry He Scolded Senior Officials And Took Strict Action
क्यों नाराज हुए CM Yogi? इन बड़े अधिकारियों को लगाई फटकार; लिया तगड़ा एक्शन
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: सूत्रों के मुताबिक, महाकुंभ से जुड़ी एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ADG रैंक के दो आईपीएस अफ़सरों को कड़ी फटकार लगाई। इनमें से एक अफ़सर को तो सस्पेंड करने की भी चेतावनी दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश […]
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: सूत्रों के मुताबिक, महाकुंभ से जुड़ी एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ADG रैंक के दो आईपीएस अफ़सरों को कड़ी फटकार लगाई। इनमें से एक अफ़सर को तो सस्पेंड करने की भी चेतावनी दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को इस मामले की जिम्मेदारी सौंप दी है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक जाम और श्रद्धालुओं के लिए हुई अव्यवस्था को लेकर सीएम योगी बहुत नाराज़ थे, और इस स्थिति के लिए अफ़सरों को जिम्मेदार ठहराया।
इन दिनों महाकुंभ लगातार चर्चा में हैं। हो भी क्यों ना सनासन धर्म का सबसे बड़ा पर्व जो है। अब ऐसे में भक्तों का सैलाब रोजाना बढ़ता जा रहा है। भीड़ दिनों दिन संगम के तट पर बढ़ रही है। जिसके कारण महाकुंभ में महाजाम की स्थिती हो गई है। हालात काबू में नहीं है। लेकिन उसके बाद भी योगी सरकार की ओर से लगातार ट्रेफिक को लेकर नए नए नियम लागू किए जा रहे हैं। ताकी भक्तों को किसी ना किसी तरिके से आराम मिले। भीड़-भाड़ ना हो सकें। ऐसे में योगी सरकार लगातार अलर्ट है। और आम जनता को लेकर सतर्क है।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की वजह क्या है?
इस बीच यह जानना ज़रूरी है कि महाकुंभ में एक बार फिर इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की वजह क्या है? प्रयागराज के अंदर और बाहर क्या हालात हैं? पिछले कुछ दिनों में प्रयागराज में कितनी भीड़ पहुँची है?
महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी। यानी 9 फरवरी तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो महाकुंभ को 28 दिन बीत चुके हैं। यूपी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक महाकुंभ के इन 27 दिनों में 44 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। यानी औसतन प्रतिदिन करीब 1.62 करोड़ लोग। महाकुंभ में स्नान के दिनों में भीड़ की संख्या उम्मीद से कहीं ज्यादा है। 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या), 3 फरवरी (बसंत पंचमी) का स्नान संपन्न हो चुका है। इस लिहाज से तीन स्नान दिनों में ही 14 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ पहुंचे हैं। यानी बचे हुए 24 दिनों में 30 करोड़ लोग प्रयागराज में डुबकी लगा चुके हैं। यानी करीब 1.25 करोड़ लोग हर दिन डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे हैं।