Hindi News / Uttar Pradesh / Mahakumbh 2025 Railway Minister Ashwini Vaishnav Took Stock Of Mahakumbh Preparations From Varanasi To Prayagraj

Mahakumbh 2025: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाराणसी से प्रयागराज तक महाकुंभ तैयारियों का लिया जायजा

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर प्रशासन ने कड़ाई बनाए रखी है, हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा है। वाराणसी से प्रयागराज तक महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वाराणसी पहुंचे हैं। बता दें, उन्होंने रेलवे द्वारा महाकुंभ के दौरान दी जाने […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर प्रशासन ने कड़ाई बनाए रखी है, हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा है। वाराणसी से प्रयागराज तक महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वाराणसी पहुंचे हैं। बता दें, उन्होंने रेलवे द्वारा महाकुंभ के दौरान दी जाने वाली सेवाओं और सुविधाओं का निरीक्षण किया।

बिहार में नेपाली नागरिकों के फर्जी दस्तावेज का बड़ा खुलासा! छानबीन हुई शुरू

12 साल पहले क्रैक की थी देश की सबसे कठिन परीक्षा, अब PM मोदी की बनी खासमखास, काफी प्रेरणादायी है यूपी के इस महिला की कहानी

Railway Minister Ashwini Vaishnav took stock of Mahakumbh preparations

पिछले तीन वर्षों से रेलवे द्वारा तैयारियां हैं जारी

बातचीत करते हुए रेल मंत्री ने बताया कि महाकुंभ के लिए पिछले तीन वर्षों से रेलवे द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। 2025 के महाकुंभ के चार प्रमुख स्नान के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष इंतजाम किया गया है जिसमें स्टेशन के सौंदर्यीकरण, ब्रिज निर्माण और यात्रियों के लिए सुविधाजनक व्यवस्थाएं शामिल हैं। यात्रियों की हर संभव सुविधाओं को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, रिंग रेल सेवाओं का भी संचालन किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है, यह सेवा भीड़ को नियंत्रित करने में मदद करेगी और यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव देगी।

स्टेशनों पर भी होंगी खास व्यवस्थाएं

बता दें, प्रयागराज के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए जाएंगे, ताकि यात्री सही दिशा में और सुविधाजनक तरीके से पहुंच सकें। इसके साथ ही स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में, अब महाकुंभ की तैयारी अंतिम चरण में माना जा रहा है। इस खबर की जानकारी रेल मंत्री ने स्वयं दी और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है, ये भी कहा। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे महाकुंभ के लिए प्रतिबद्ध है और समय पर सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

नॉएडा में बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन! सांसद महेश शर्मा भी शामिल

 

Tags:

India newsINDIA NEWS UPlatest india newsmahakumbh 2025PrayagrajRailway Minister Ashwini Vaishnavtoday india newsVaranasi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue