Mahant Suicide Case : Signatures Of Narendra Giri Match With Bank Documents
सीबीआई आनंद गिरि का कराएगी लाई डिटेक्टर टेस्ट
इंडिया न्यूज, प्रयागराज :
Mahant Suicide Case : अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद कई नए खुलास हो रहे हैं। सीबीआई सूत्रों के अनुसार जांच में सुसाइड नोट पर नरेंद्र गिरि के हस्ताक्षर उनके बैंक खाते में किए गए हस्ताक्षर से मैच हो गए हैं। सुसाइड पेपर पर भी नरेंद्र गिरि के फिंगर प्रिंट मैच हुए हैं। नरेंद्र गिरि के सुसाइड लेटर की फॉरेंसिक जांच जारी है। वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है कि सीबीआई आनंद गिरी का लाई डिक्टेटर टेस्ट करवाने की तैयारी कर रही है। सीबीआई इसके लिए कोर्ट से अनुमति लेगी।
Mahant Suicide Case : Signatures Of Narendra Giri Match With Bank Documents
Also Read : Punjab Political Crisis : राहुल की पार्ट 2 की राजनीति के नए प्रयोग से कांग्रेस में हलचल
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महासचिव महंत हरि गिरि ने कहा कि अखाड़ा परिषद अपने स्तर पर इस मामले की जांच कराने की तैयारी में है। महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच के लिए हाईकोर्ट के 5 रिटायर्ड जजों को मिलाकर एक अलग जांच पैनल नियुक्त करने की मांग रखने की तैयारी है। वहीं एक महंत हरि गिरि ने कहा कि संतों को इस बात पर अभी भी विश्वास नहीं है कि इतने मजबूत इरादों वाला व्यक्ति ऐसा कदम उठा सकता है। इस मामले की गहराई तक जांच होनी चाहिए। इस मामले की और गहरी जांच की जरूरत है। बता दें कि इससे पहले भी चार संतों की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो चुकी है और नरेंद्र गिरि को छोड़कर अब तक अन्य किसी संत की मौत की जांच नहीं कराई गई।
Also Read: Bringing The Ideals Of Mahatma Gandhi To Life : CM Manohar Lal
इस प्रकरण में आरोपी आनंद गिरि के वकील सुधीर श्रीवास्तव ने सामने आए सुसाइड नोट पर सवालिया चिन्ह लगाते हुए कहा है कि अक्सर लेखा जोखा देखने वाले लोग अखाड़ा परिषद के लेटर पैड पर नरेंद्र गिरि के हस्ताक्षर करवा लेते थे उसके बाद उस पर काम किया जाता रहा है। हो सकता है कि आनंद गिरि को भी इसी साजिश के तहत फंसाया गया हो। जो कि सीबीआई जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
महंत हरि गिरि ने कहा है कि संतों की मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी चार संतों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है, जिनकी जांच नहीं हुई। हालांकि नरेंद्र गिरि के
बारे में उन्होंन्ने कहा कि मजबूत हौंसलों वाला व्यक्ति इस तरह का कदम उठा ही नहीं सकता। जरूर इसके पीछे कहानी कुछ और ही है। पूरा प्रकरण संदेहास्पत्द है इसकी तह तक पहुंचना अतिआवश्यक है।
(Mahant Suicide Case : Signatures Of Narendra Giri Match With Bank Documents)