Hindi News / Uttar Pradesh / Mannat Sealed Police Seized The Property By Playing Drums

Mannat: 'मन्नत' हुआ सील, ढोल नगाड़े बजाकर पुलिस ने की कुर्की जब्त

India News(इंडिया न्यूज), Mannat: ‘मन्नत’ के बारे में कौन नहीं जानता? मुंबई में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का बंगला फैंस के बीच काफी फेमस है। जिसे मन्नत के नाम से जाना जाता है। हालांकि आज हम बात कर रहे हैं यूपी के माफिया अतीक अहमद के कोठी मन्नत के बारे में। बता दें अतीक अहमद शाहरुख […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Mannat: ‘मन्नत’ के बारे में कौन नहीं जानता? मुंबई में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का बंगला फैंस के बीच काफी फेमस है। जिसे मन्नत के नाम से जाना जाता है। हालांकि आज हम बात कर रहे हैं यूपी के माफिया अतीक अहमद के कोठी मन्नत के बारे में। बता दें अतीक अहमद शाहरुख खान बहुत बड़ा फैन था। जिसकी वजह से उसने अपने कोठी का नाम शाहरुख के बंगले के नाम पर दिया था। उत्तर प्रदेश लगातार अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम आज उनके कोठी को सील कर दिया गया।

ढोल नगाड़े बजाकर कुर्की जब्त 

बता दें कोठी को सील करने का अंदाज भी काफी अलग रहा। ढोल नगाड़े बजाकर पुलिस ने कुर्की जब्त की है। बता दें कि अतीक अहमद की यह कोठी ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में मौजूद है। इसके अलावा भी पुलिस ने करोड़ो की संपत्ति को साल किया है। कोठी के केयर टेकर ने पवन ने बताया कि वब वहां पिछले 12 साल से रह रहे हैं। इस कोठी पर उनका बेटा उमर अहमद आया करता था। वहीं वह भी बताता है कि अतीक के लिए यह कोठी काफी खास थी। उसने यह कोठी 1994 में की थी। जिसके बाद उसका इस्तेमाल गैर कानूनी काम के लिए किया जाता था।

संभल के बाद अलीगढ़ में तिरपाल से ढकी गईं मस्जिदें, होली की वजह से पुलिस कोने-कोने पर तैनात

Mannat

16 अवैध संपत्तियां जब्त

बता दें कि इससे पहले अतीक अहमद के 16 अवैध संपत्तियों को जब्त किया गया है। जिसकी किमत लगभग 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बता दें कि साल 2023 में 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमला करने वाले 3 अपराधियों ने अतीक और उसके बेटे पर 18 राउंड फायरिंग की थी।

Also Read:

Tags:

Atiq AhmadMafia Atiq AhmedMannatShahrukh Khanuttar pradesh police

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue