Hindi News / Uttar Pradesh / Mayawati Called A Meeting In Lucknow Tomorrow Regarding The Lok Sabha Elections

लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती ने लखनऊ में कल बुलाई बैठक, ये नेता होंगे शामिल

India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Elections 2024 लखनऊ: देश में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक दलों ने अब इसकी तैयारी तेज कर दी है। खासतौर पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी तो मिशन मोड में अपनी तैयारियां कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस और बसपा (BSP) समेत […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Elections 2024 लखनऊ: देश में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक दलों ने अब इसकी तैयारी तेज कर दी है। खासतौर पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी तो मिशन मोड में अपनी तैयारियां कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस और बसपा (BSP) समेत अन्य दल भी तैयारियों को दुरुस्त करने में जुटे हैं। BSP चीफ मायावती ने इसी क्रम में कल बुधवार को लखनऊ में एक बैठक बुलाई है।

चुनाव को लेकर कल बसपा की बैठक

बसपा प्रमुख मायावती ने कल बुधवार लखनऊ में होने वाली बैठक की जानकारी दी है। उन्होंने आज एक ट्वीट कर लिखा, “उत्तर प्रदेश व देश में तेज़ी से बदल रहे राजनीतिक हालात। उससे सम्बंधित ख़ास घटनाक्रमों एवं समीकरणों के साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी आदि को लेकर बीएसपी यूपी स्टेट, सभी मण्डल तथा सभी ज़िला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्त्वपूर्ण रणनीतिक बैठक कल लखनऊ में आहूत।”

UP के कई जिलों में बदला गया नमाज का वक्त, सोशल मीडिया पर निगरानी, ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही है नजर

BSP Chief Mayawati

आगामी चुनाव को लेकर सपा प्रमुख का दावा 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार के लिए मंथन शुरू कर दिया है। इसके लिए कुछ नेताओं को पार्टी की तरफ से तैयारी करने को कहा गया है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव आगामी चुनाव को लेकर बेहद आक्रामक दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों उन्होंमे एक दावा किया था, जिसमें ये कहा गया था, “समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 में से 80 सीट जीतेगी।”

हर महीने यूपी जाएंगे पीएम मोदी- सूत्र

वहीं दूसरी तरफ भाजपा हर लोकसभा सीट पर कुछ दिनों से मंथन कर रही है। बीजेपी हर सांसद के क्षेत्र का फिडबैक ले रही है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त से हर महीने उत्तर प्रदेश जाएंगे। इसके साथ ही बीजेपी के आलाकमान की यूपी पर खास नजर है। राज्य में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। जानकारों के मुताबिक, जेपी नड्डा जल्द ही लखनऊ दौरे पर जा सकते हैं। ऐसे में अब बसपा भी अपनी तैयारियों को तेज कर रही है।

Also Read: देश की 15वीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज जन्मदिन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

Tags:

bsp chief mayawatiIndia newslok sabha electionsLok Sabha Elections 2024Lucknow newsMayawatiUP NewsUP Politicsबीएसपीमायावतीयूपी न्यूज़लोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव 2024

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue