Hindi News / Uttar Pradesh / Mirzapur Accidnet Horrific Road Accident In Up 10 People Died Many Injured In Collision Between Truck And Tractor

Mirzapur Accident: UP में भीषण सड़क हादसा! ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में 10 लोगों की मौत, कई घायल

India News UPइंडिया न्यूज),Mirzapur Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां ट्रक और ट्रैक्टर की आपस में भीड़ गए। इस एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बता दें कि ये हादसा मिर्जापुर के कछवा थाना […]

BY: Ritesh Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News UPइंडिया न्यूज),Mirzapur Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां ट्रक और ट्रैक्टर की आपस में भीड़ गए। इस एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बता दें कि ये हादसा मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के निकट की है। हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। इस हादसे के दौरान मौके पर ही 10 मजदूरों की मृत्यु हो गई।

होदसे के समय 13 मजदूर थे सवार

जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर पर कुल 13 मजदूर सवार थे। तिवारी औराई गाँव से ढलाई करने के बाद वह वाराणसी लौट रहे थे। इस हादसे में 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वाराणसी-प्रयागराज हाईवे जाम कर दिया। इसके बाद प्रशासन नाराज आबादी को समझाने की कोशिश करती है।

‘ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो …’, CM योगी के सिंघम ने दिया फिर बड़ा बयान, बौखला जाएंगे कट्टरपंथी मौलाना!

Mirzapur Accident

10 लोगों की मौके पर मौत

पुलिस ने बताया कि बहादुही से वाराणसी जा रहा ट्रैक्टर ट्रक से टकरा गया। सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू हुआ। ट्रैक्टर पर 13 लोग सवार थे, उनमें से 10 की मौके पर ही मौत हो गई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

मोसाद की महिला एजेंट क्यों नहीं करती हैं शादी, जानिए खुफिया मिशन पर कैसे काम करती हैं इजरायली महिलाएं?

सीएम योगी ने दिए आदेश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिर्ज़ापुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ितों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उन्हें उचित सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

Rashid Khan Marriage: ‘प्यार में हार गए राशिद खान…’, तोड़ा फैंस को दिया ये बड़ा वादा, काबुल में धूम-धाम रचाई शादी

Tags:

Breaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newsRoad accidenttoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue