India News (इंडिया न्यूज),Varanasi Crime News: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व एक ही परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से मुख्य आरोपी विशाल गुप्ता उर्फ विक्की फरार चल रहा था। पुलिस ने अब उसे उसके भाई प्रशांत उर्फ जुगनू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों भाई सीरगोवर्धन के लौटूबीर मंदिर के पास खड़े होकर बात कर रहे थे।
दोनों भाइयों ने अपने माता-पिता और दादा की हत्या का बदला लेने के लिए अपने चाचा राजेंद्र गुप्ता और उनके पूरे परिवार की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी थी। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 1997 में उनके माता-पिता और दादा की हत्या कर दी गई थी। यह वारदात उनके चाचा राजेंद्र गुप्ता ने ही की थी। इस घटना के बाद भी दोनों भाइयों को नौकर बनाकर रखा गया था।
महज दो साल पहले राजेंद्र और उसके बड़े बेटे ने उसे बेरहमी से पीटा था और कई दिनों तक घर में बंद रखा था। मुख्य आरोपी विशाल के मुताबिक उसी दिन दोनों भाइयों ने तय किया कि चाचा और उनके परिवार को खत्म करना है। इसके बाद उन्होंने बिहार से हथियार और मोबाइल सिम कार्ड खरीदे और फिर मौका देखकर तीन महीने पहले इस वारदात को अंजाम दिया। मुख्य आरोपी ने बताया कि 4-5 नवंबर 2024 की रात को सबसे पहले उसने चाचा राजेंद्र गुप्ता की हत्या की। इसके बाद घर आकर उसने पत्नी नीतू, बेटे नवनेन्दु और शुभेंदु और बेटी गौरांगी को भी गोली मार दी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के बाद वह मुगलसराय स्टेशन भाग गया और वहां से ट्रेन पकड़कर पटना पहुंचा। वहां से कोलकाता और मुंबई घूमने के बाद वह बनारस लौट आया। आरोपी ने बताया कि इस दौरान वह पकड़े जाने के डर से कभी होटल में नहीं रुका, बल्कि रात में स्टेशन पर ही सोता था। इस दौरान वह फर्जी आईडी के जरिए अपने भाई प्रशांत के संपर्क में था और जरूरत के हिसाब से पैसे भी मांगता था।