India News UP(इंडिया न्यूज),UP Bypoll 2024: देश में ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे पर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बलिया से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद सनातन पांडेय ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। रविवार, 4 नवंबर को सनातन पांडेय ने कहा कि अगर यह नारा सही है, तो देश का भी बंटवारा तय है। उन्होंने इसे बीजेपी की सोची-समझी योजना बताया और कहा कि यह देश को बांटने की प्लानिंग का हिस्सा है।
सपा सांसद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि सीएम योगी और उनकी पार्टी सिर्फ देश को विभाजित करने की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे और उनकी पार्टी भारत के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी को सिर्फ वोट की राजनीति से मतलब है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का एजेंडा समाज में विभाजन पैदा करना है।
UP Bypoll 2024
सांसद पांडेय ने बहराइच में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी के शासन में पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों के मकान उजाड़ने की खुली छूट दे दी गई है। उन्होंने कहा कि यह सब बीजेपी के इशारे पर हो रहा है और कानून का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं हैं और सरकार को संविधान के दायरे में रहकर कार्य करना चाहिए। लेकिन सरकार न्यायपालिका की परवाह किए बिना बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है और देश के कानूनों का उल्लंघन कर रही है।
इसके साथ ही सनातन पांडेय ने बलिया महोत्सव 2024 के आयोजन को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बलिया महोत्सव किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है, बल्कि यह पूरे जिले का आयोजन है। सांसद ने कहा कि इस आयोजन से उन्हें अलग रखना न केवल उनका, बल्कि बलिया की जनता का भी अपमान है। उन्होंने प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें जनता ने वोट देकर सांसद बनाया है, और इस आयोजन में उनका भी अधिकार बनता है।
Almora Accident: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, मार्चुला में खाई में गिरी बस, 25 लोगों की मौत!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.