India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: CM योगी वो शख्स हैं जिनका दीवाना लगभग पूरा यूपी है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या CM योगी यूपी में इसी तरह दुबारा मुख्यमंत्री की सीट हासिल कर पाएंगे। अक्सर लोग अपनी कुंडली और भाग्य जानने के लिए बेताब रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक मुस्लिम भी ये काम कर सकता है। लेकिन आज हम आपको एक मुस्लिम ज्योतिष से मिलवाने जा रहे हैं, जी हाँ इस मुस्लिम युवक ने BHU के ज्योतिष विभाग से ज्योतिषाचार्य की पढ़ाई की है। अब ये ज्योतिष हर धर्म के लोगों की कुंडली बनाता है। वहीँ अब मुस्लिम ज्योतिषाचार्य सैयद हसन रजा ने मुख्यमंत्री योगी अदितज्ञानाथ की भी कुंडली बना डाली। इसमें उन्होंने इस बात का दावा किया है कि 2027 में भी आएंगे योगी जी।
Akhilesh Yadav and CM yogi
हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस मुस्लिम ज्योतिष ने एक हज़ार से ज़्यादा कुंडली बना ली हैं। बताया जा रहा है कि बचपन से ही उन्हें ज्योतिष विद्या सीखने का शोक था। वहीँ डिग्री करने के लिए उन्होंने BHU में मनोविज्ञान में प्रवेश लिया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत करते करते वो ज्योतिष बन गए। वहीँ फिर ज्योतिष की पढ़ाई करने के बाद सैयद ने अपने परिवार और दोस्तों की कुंडली बनाई। जिसके बाद उन्हें धीरे धीरे अनुभव होता गया। फिर इसके बाद कुछ समय में ही यह बात पूरे गांव में फैल गई। वहीँ अब सैयद पूरे गांव समाजकी कुंडली बनाते हैं और समस्याओं के समाधान भी निकालते हैं।
इस दौरान सैयद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी कुंडली बनाई। वहीँ CM योगी की कुंडली जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। सैयद का कहना है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुंडली में पराक्रमेश योग है और उनका शुक्र मजबूत है, जिससे उनका पराक्रम मजबूत रहेगा। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि 2027 में भी यह पराक्रम ऐसी ही जारी रहेगा। कुल मिलाकर उन्होंने इस बात का दावा किया कि यूपी में 2027 में दुबारा CM योगी मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठेंगे।