India News(इंडिया न्युज)धर्मेन्द्र कुमार, मुजफ्फरनगर/ उत्तर प्रदेश : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में स्वतंत्रता दिवस के दिन दंपति से दिन दहाड़े हाइवे पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया हैं। घटना को अंजाम एक शातिर अभियुक्त ने दिया हैं। जो अपहरण के मामले में आजीवन कारावास काट रहा हैं और अभी पैरोल पर वापस आया हुआ था। वही शातिर अपराधी द्वारा दिल्ली कार सवार दंपति से नेशनल हाईवे पर 25 हजार की नकदी व सोने-चांदी के आभूषण की लूट की घटना को अंजाम दिया था। वही उसका दूसरा साथी जो गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। वह भी मुजफ्फरनगर न्यायालय के समक्ष पेश हो गया है। पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी भी बरामद कर लिया है।
दर असल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत केएफसी होटल के पास का है। जहां पर कार सवार दंपत्ति अपने 2 वर्षीय बेटी को सौच के लिए गाड़ी से नीचे उतारकर नेशनल हाईवे किनारे सौच करा रहे थे। तभी खेतों से आए बदमाशों ने छुरे की नोक पर सोने चांदी के आभूषण सहित 25000 की नगदी लूट कर फरार हो गए । उक्त मामले में पुलिस ने गांव सटेड़ी के पास आरोपी शहाबुद्दीन पुत्र यासीन निवासी मोहल्ला बड़ा कस्बा लावड़ थाना इंचोली मेरठ को गिरफ्तार किया हैं।
Muzaffarnagar news
पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान एक नाजायज छुरा वह सोने चांदी के आभूषण सहित 7000 की नगदी बरामद की हैं। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि कलीम मोहल्ला सादिक नगर खतौली के साथ मिलकर लूट की थी। आरोपी शहाबुद्दीन अपहरण के मामले में सजा भी काट रहा है। वकीलों वह कोर्ट के खर्चे पूरे नहीं होने के कारण अभियुक्त ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल वह पैरोल पर अपने घर आया हुआ था। दूसरा अभियुक्त कलीम गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। जो 2 दिन पूर्व माननीय न्यायालय के समक्ष पेश हो गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी शहाबुद्दीन को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया है कि 15 अगस्त के दिन नवीन पुत्र कैलाश चंद दिल्ली निवासी कार में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। हाईवे के निकट 2 वर्षीय बच्ची को जब सौच आई तो नवीन की धर्मपत्नी बच्ची को लेकर नीचे उतर गई थी। तभी खेतों के रास्ते से शहाबुद्दीन व कलीम आते हैं और छुरे की नोक पर दंपत्ति को डरा कर 25000 की नगदी व सोने चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो जाते हैं। जिसमें पुलिस ने दो टीम गठित की थी। पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपीयों को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज का जेल भेज दिया है। वही पुलिस ने अभियुक्त के पास से सोने चांदी के आभूषण सहित 7000 की नगदी भी बरामद कर लिया है।
Also Read- Mirzapur News: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, शव मिलने से इलाके में मची सनसनी…..