होम / उत्तर प्रदेश / CM योगी से मिले नोएडा के किसान, मुख्यमंत्री ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

CM योगी से मिले नोएडा के किसान, मुख्यमंत्री ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 6, 2025, 7:46 pm IST
ADVERTISEMENT
CM योगी से मिले नोएडा के किसान, मुख्यमंत्री ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

India News (इंडिया न्यूज़),Yogi Adityanath Meeting: गौतमबुद्ध नगर जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा और किसान एकता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज (सोमवार) लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात में 45 मिनट तक किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों की सभी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और किसानों की सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के विधायक राजपाल बालियान भी मौजूद रहे।

आसमान में लटकी हुई थी 72 लोगों की जान, हवा में आग ने मचाई तबाही, इस तरह पायलट ने बचाई जान

प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा

जानकारी के अनुसार, भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा, किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के साथ राष्ट्रीय लोकदल विधायक राजपाल बालियान ने आंदोलनरत किसानों के 10 प्रतिशत आबादी भूखंडों और नए अधिग्रहण कानून, 2013 के क्रियान्वयन समेत अन्य मुद्दों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सकारात्मक चर्चा की।

सीएम ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई बैठक की जानकारी देते हुए डॉ. रूपेश वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने नए कानून को लेकर ऐसी लैंड पूलिंग नीति पर जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। जिसमें किसानों को लैंड पूलिंग के तहत विकसित भूखंड मिलेंगे और सर्किल रेट में संशोधन के बाद बाजार मूल्य पर जमीन खरीदी जा सकेगी। ऐसी नीति आने से किसान विकास प्रक्रिया में सहभागी हो सकेंगे और अनियोजित विकास पर अंकुश लग सकेगा। सुखबीर खलीफा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 10 प्रतिशत के मुद्दे पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।

वो देश जहां किराये पर मिलती हैं परी जैसी पत्नियां, रात-दिन मिलता है जन्नत जैसा सुख, लगी रहती है दूरिस्टों की भीड़

 

Tags:

CM Yogi NewsFarmers Land IssuesGreater Noida Farmers NewsLand Pooling PolicyNoida Farmers IssuesUttar Pradesh NewsYogi Adityanath Meeting

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT