India News (इंडिया न्यूज), Noida Sector 62 to Ghaziabad Metro: अगर आप भी गाजियाबाद से नोएडा के लिए रोज सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से गाजियाबाद तक मेट्रो चलाने का प्रयास शुरू हो गया हैं। शासन ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) से रिपोर्ट मांगी है। GDA की रिपोर्ट के आधार पर शासन से मंजूरी मिलने के बाद नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से गाजियाबाद तक मेट्रो चलने का सिलसिला शुरू होगा।
Delhi Metro
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन को ब्लू लाइन से जोड़ने की योजना चल रही है। इससे पहले नोएडा-साहिबाबाद और वैशाली-मोहननगर तक मेट्रो चलाने का प्लान था। GDA ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से DPR तैयार कराकर शासन को भेजी थी। उस समय शासन ने लागत अधिक होने की वजह से प्राधिकरण को दोबारा DPR तैयार करने को कहा था। अब शासन ने एक बार फिर GDA से रिपोर्ट मांगी है। GDA इंजीनियरिंग विभाग रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है। GDA अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंप दी जाएगी। ऐसे में एक बार फिर उम्मीद जगी है कि इलेक्ट्रॉनिक सिटी से गाजियाबाद तक मेट्रो विस्तार को मंजूरी जल्द मिल सकती है।
मेट्रो और नमो भारत स्टेशन जुड़ेंगे
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, संशोधित DPR में नोएडा से साहिबाबाद तक रूट तैयार करने का प्लान चल रहा है। इस रूट के साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन को फुटओवर ब्रिज के जरिए नमो भारत ट्रेन स्टेशन से जोड़ा सकता है। DPR में इस मेट्रो रूट को तैयार करने की लागत करीब 1873.31 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पहले DPR में लागत 1517 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इस तरह से परियोजना की लागत में 356.31 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। संशोधित DPR में नोएडा से साहिबाबाद रूट की लंबाई 5.017 किलोमीटर है।
UP में IAS-PCS की Free कोचिंग शुरू! इच्छुक अभ्यर्थी तुरंत करें आवेदन, 10 महीने हॉस्टल-भोजन सब मुफ्त
इन लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
आपको बता दें कि नोएडा से साहिबाबाद तक मेट्रो चलने से मेट्रो की रेड और ब्लू लाइन आपस में जुड़ जाएगी। इसके बाद से जो लोग रोजाना मेरठ से सफर करने वाले लाखों लोग साहिबाबाद से नोएडा तक मेट्रो से सफर कर सकेंगे। गाजियाबाद के दिलशाद गार्डन से नए बस अड्डे तक रेड लाइन मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को भी नमो भारत ट्रेन के जरिए ब्लू लाइन से जुड़ने का मौका मिलेगा। इससे ढाई लाख से ज्यादा लोगों को फायदा मिलने वाला है।