By: Ajeet Singh
• UPDATED :India News UP (इंडिया न्यूज़), Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी स्नान पर्व के मद्देनज़र, प्रयागराज में 2 से 5 फरवरी तक सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्री आवागमन के लिए वनवे व्यवस्था लागू की गई है। यह निर्णय संभावित भारी भीड़ को देखते हुए लिया गया है। दारागंज स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश बंद रहेगा, और यहां से ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। यात्रियों को प्रयाग स्टेशन से गाड़ियां मिलेंगी।
सिटी साइड से प्रयागराज जंक्शन की ओर प्रवेश होगा, जबकि सिविल लाइंस साइड से निकासी होगी। इसी तरह, प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयाग, फाफामऊ और सूबेदारगंज स्टेशनों पर भी प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग दिशा में व्यवस्था की गई है। प्रयागराज जंक्शन, छिवकी और नैनी स्टेशन पर यात्रियों के लिए विशेष रंग-कोड वाले आश्रय स्थल बनाए गए हैं।
Basant Panchami 2025
प्रयागराज जंक्शन पर सिटी साइड से प्रवेश होगा और सिविल लाइंस साइड से निकासी। अनारक्षित यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय से और आरक्षित टिकटधारकों को गेट नंबर पांच से प्रवेश मिलेगा। नैनी जंक्शन पर प्रवेश स्टेशन रोड से होगा और निकासी मालगोदाम की ओर द्वितीय प्रवेश द्वार से होगी। यात्रियों को गेट नंबर दो से प्रवेश मिलेगा। प्रयागराज छिवकी में प्रवेश प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग से और निकासी जीईसी नैनी रोड से होगी, जबकि आरक्षित टिकटधारकों को गेट नंबर दो से प्रवेश मिलेगा।
सूबेदारगंज जंक्शन पर प्रवेश झलवा (कौशाम्बी रोड) से और निकासी जीटी रोड से होगी, जबकि आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर तीन से प्रवेश मिलेगा। फाफामऊ जंक्शन पर मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, और दूसरे प्रवेश द्वार से यात्री प्रवेश करेंगे जबकि मुख्य द्वार से निकासी होगी। प्रयाग जंक्शन पर इविवि की ओर से प्रवेश मिलेगा और निकासी छोटा बघाड़ा साइट के गेट से होगी। प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर प्रवेश स्टेशन रोड लल्लू एंड संस की ओर से होगा, और निकासी लाउदर रोड से गेट नंबर एक, दो, तीन से होगी। झूंसी क्षेत्र में बस संचालन के लिए तैयार की गई विशेष योजना जीटी जवाहर और हर्षवर्धन चौराहों पर भीड़ नियंत्रण अतिरिक्त सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष उपाय किए गए।
‘दरिंदा सपा का ही निकलेगा…’, अयोध्या में दलित लड़की की हत्या पर बोले CM योगी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.