India News (इंडिया न्यूज),Pitbull Dog Viral Video: यूपी के नोएडा सेक्टर 53 से एक अजिबोगरीब खबर सामने आ रही है जहां एक पालतू पिटबुल कुत्तें ने एक आवारा कुत्ते को अपना शिकार बना लिया। ये वीडियो देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बता दें कि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, पिटबुल कुत्ते के इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों में सड़क पर घूमने वाले आवारा जानवरों और आम लोगों के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं।
पिटबुल 🐕 कितना खतरनाक होता है, नोएडा के इस वीडियो को देखिये….कुत्ता मालिक इसे काबू नही कर पा रहा..और पिटबुल ने दूसरे कुत्ते को नोच डाला.. pic.twitter.com/E3pf51rsxS
![]()
Pitbull Dog Viral Video
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) October 9, 2023
वायरल वीडियो को आधार माने तो वीडियो में पिटबुल एक आवारा कुत्ते की गर्दन पर बेरहमी से काटते हुए दिखाई दे रहा है, इस दौरान आवारा कुत्ते की ओर से किसी भी प्रकार की हरकत नहीं हो रही है। वीडियो में पालतू पिटबुल का मालिक कुत्ते को रोकने का काफी प्रयास करता है लेकिन पिटबुल पर उसका कोई असर नहीं होता। हालाकि, इस घटना को मौके पर मौजूद इस्थानीय लोगों द्वारा शूट कर लिया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि, इस घटना के बाद एक बार फिर लोगों में दहशत पैदा हो गई है। वायरल हो रहे इस खौफनाक वीडियो को देखने के बाद लोग पिटबुल के मालिक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, इस घटना को पुलिस ने संज्ञान लेते हुए स्थानीय थाना प्रभारी को कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।
ये भी पढ़े