India News (इंडिया न्यूज़ ), PM Modi Ayodhya, दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब शनिवार को अयोध्या पहुंचे तो एयरपोर्ट से निकलने के बाद वह रोड शो के लिए निकल गए। इस दौरान जनता द्वारा उनका पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। सड़क की दोनो तरह ही लोगों का हुजूम उमड़ हुआ था और हर कोई प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेकरार था। इस दौरान एक खूबसूरत दृश्य भी देखने को मिला जब बाबरी केस के पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इक़बाल अंसारी पीएम मोदी पर गुलाब के फूल बरसाते हुए देखे गए।
पीएम पर फूल बरसाने को लेकर इकबाल अंसारी ने कहा, ‘अयोध्या सभी को संदेश देती है यहां हिंदू मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं एक दूसरे के कार्यक्रम में शिरकत करते हैं’
इसके साथ ही जानने वाली बात ये है कि बाबरी केस में इकबाल अंसारी पक्षकार रहे थे और मंदिर के लिए ये भूमि दिए जाने के खिलाफ थे। इस पर वह कोर्ट में लड़ रहे थे। लेकिन आज के दिन जब प्रधानमंत्री के रोड शो का काफिला आगे बढ़ रहा था तो वह पीएम मोदी पर फूल बरसाते हुए नजर आए। इसके साथ ही कोर्ट में जो मामला चला रहा है उसमें इकबाल अंसारी एक अहम चेहरा बनकर सामने आए थे।
इसके साथ ही बता दें कि 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के लिए भी पहुंचे थे। तो उस दौरान इकबाल अंसारी बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे थे। इस समय भी पीएम मोदी ने इकबाल का स्वागत किया था। उस दैरान श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इकबाल को न्योता दिया था। ऐसे में निमंत्रण मिलने के बाद इकबाल अंसारी ने कहा था कि मैं कार्यक्रम में जरूर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम की मर्जी से हमें न्योता मिला है। अयोध्या में गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार है। मैं हमेशा मठ-मंदिरों में जाता रहा हूं। कार्ड मिला है तो जरूर जाऊंगा।
ये भी पढ़े:
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…