Hindi News / Uttar Pradesh / Police Busted Illegal Arms Factory In Up 1 Arrested

UP में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज) UP News:  उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में तहबरपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि मुखबिर से अवैध शस्त्र निर्माण की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज) UP News:  उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में तहबरपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि मुखबिर से अवैध शस्त्र निर्माण की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक लोकेनमणि त्रिपाठी ने मौके पर छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम लालधारी उम्र 60 वर्ष पुत्र हरगुन निवासी ग्राम खुटिया थाना तहबरपुर बताया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले कई वर्षों से अकेले ही अवैध शस्त्र निर्माण का काम कर रहा है।

UP में इन जगहों पर बंद रहेंगी मास की दुकानें, CM योगी ने लिया बड़ा फैसला, पूरे मुस्लिम समाज में मचा हड़कंप

up news

शस्त्र फैक्ट्री और शस्त्र के मामले में वह कई बार जेल भी जा चुका है। कुछ वर्षों से उसने नौकरी छोड़ दी थी, लेकिन आजीविका में दिक्कतों के चलते उसने फिर से शस्त्र निर्माण का काम शुरू कर दिया था। इन सभी शस्त्रों को बनाने के लिए वह कबाड़ की दुकान से अपनी पसंद के लोहे के पाइप और अन्य सामग्री खरीदता और रात में जब सब सो जाते तो वह धीरे-धीरे अपने घर में इन्हें बनाना शुरू कर देता और अच्छी कीमत मिलने पर अपने द्वारा बनाए गए शस्त्रों को बेच देता। आरोपियों से 5 पूर्ण निर्मित पिस्तौल, 2 पूर्ण निर्मित पुरानी पिस्तौल, एक फायर कारतूस, 3 अर्द्ध निर्मित पिस्तौल तथा 6 अर्द्ध निर्मित बैरल तथा पिस्तौल बनाने में प्रयुक्त कुल 167 वस्तुएं/उपकरण बरामद किए गए

(01 ड्रिल मशीन व 10 ड्रिल मशीन बीट (वर्मा), 02 ड्रिल मशीन ब्लेड, 01 ग्राइंडर मशीन व ग्राइंडर मशीन रेगमार्क 06, लोहे की रॉड काटने वाली डिस्क 06, 01 लकड़ी की थिम्बल, 01 पांच किलो वजन, 01 प्लास, 01 बड़ा हथौड़ा, 01 छोटा हथौड़ा व छोटा व बड़ा रेग पेपर 06, 02 छेनी व 01 आरी, आरी ब्लेड 13 अच्छे व टूटे हुए, 02 स्क्रू ड्राइवर, 04 स्प्रिंग, 04 छेनी व 01 हथौड़ा, 01 पाइप होल सेटिंग टूल, 05 धागा काटने वाली टिप्स, छोटी व बड़ी कील, कुल 95, 01 इलेक्ट्रिक बोर्ड तार सहित व एक शीट (लम्बाई) 52 सेमी. और चौड़ाई 18 सेमी.) बरामद की गई।

हिमाचल में बर्फबारी और बारिश के चलते स्कूल बंद, 5 मार्च तक जारी रहेगा सिलसिला

 

Tags:

UP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue