India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज एयरपोर्ट ने शनिवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया। प्रयागराज एयरपोर्ट से पहली बार एक दिन में 10 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया। इतना ही नहीं एक दिन में 87 उड़ानों का रिकॉर्ड भी बना।
24 घंटे की उड़ान सुविधा और रात में लैंडिंग की अनुमति मिलने से विमानों का संचालन सुगम हो गया है। हर दिन बन रहे नए रिकॉर्ड से एयरपोर्ट कर्मी और प्रयागराज उत्साहित हैं। अब तक एक दिन में अधिकतम 62 विमानों का आवागमन हुआ था, ऐसे में इस एयरपोर्ट ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर एक और मील का पत्थर स्थापित किया।
अब एक दिन में सबसे ज्यादा विमानों के संचालन और सबसे ज्यादा यात्रियों की आवाजाही का रिकॉर्ड बन गया है। 1 फरवरी को तय शेड्यूल के मुताबिक 32 विमान आए और 32 विमान गए, जबकि नॉन शेड्यूल में 11 विमान आए और 12 विमानों ने उड़ान भरी। इससे 5399 यात्रियों की आवाजाही हुई, जबकि 5200 यात्रियों ने यहां से उड़ान भरी।
यानी एक दिन में इंडिगो, एलायंस एयर, अकासा एयर, स्पाइस जेट, एयर इंडिया ने विमानों का संचालन किया। इसके अलावा अन्य एयर चार्टर भी प्रयागराज आए। 66 यात्री निजी विमानों से प्रयागराज आए, जबकि 87 ने यहां से उड़ान भरी। 2019 में शुरू हुए सिविल एयरपोर्ट पर पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में विमान या यात्री नहीं आए।
वसंत पंचमी पर उड़ानों की संख्या में फिर इजाफा होगा। अभी प्रयागराज एयरपोर्ट से औसतन 30-35 उड़ानें प्रतिदिन संचालित हो रही हैं। ये उड़ानें इंडिगो, एलायंस एयर, अकासा एयर, स्पाइसजेट, एयर इंडिया द्वारा संचालित की जाती थीं। एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से उड़ानें शुरू होने से अब आवागमन आसान हो गया है। इसे बनाने में 231 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसकी कुल क्षमता एक बार में 1200 यात्रियों की है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.