पंजाब से लखीमपुर खीरी अपने 6 विधायकों के साथ जा रहे थे, थाने के बाहर दो घंटे बैठकर धरना दिया
इंडिया न्यूज, यमुनानगर:
(Punjab Deputy CM’s Protest) पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा करीब 6 से ज्याद विधायकों के साथ लखीमपुर खीरी जा रहे थे। यूपी पुलिस ने सहारनपुर-हरियाणा की शाहजहांपुर चौकी पर उनके काफिले को रोक लिया और थाने में ले आए। डिप्टी सीएम विरोध जताते हुए वह थाने के गेट पर ही धरने पर बैठ गए और यूपी की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। करीब दो घंटे तक वह थाने के बाहर बैठे रहे, लेकिन पुलिस ने उन्हें यूपी में घुसने की इजाजत नहीं दी।
लखीमपुर खीरी में केंद्र सरकार में राज्यमंत्री के बेटे द्वारा किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में प्रदेश में भाकियू, कांग्रेस व सपा के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में यूपी सरकार ने प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वाले नेताओं के लखीमपुर खीरी में विवाद ज्यादा न बढ़े, ऐसे में बॉर्डरों पर निगरानी की जा रही है। सोमवार करीब साढ़े पांच बजे करीब पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा करीब छह विधायकों के साथ जैसे ही सहारनपुर-हरियाणा के शाहजहांपुर बॉर्डर पर पहुंचे तो सहारनपुर पुलिस ने उन्हें वहीं पर रोक लिया।
Punjab Deputy CM’s Protest
पंजाब के डिप्टी सीएम को पुलिस गाड़ी से उतार लिया। गाड़ी से उतरते ही उन्होंने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने दो घंटे तक हिरासत में रखा। इसके बाद उन्हें वापस गाड़ी में बैठाकर पंजाब की ओर रवाना कर दिया।