होम / उत्तर प्रदेश / Raebareli Crime News: बिस्किट देने के बहाने मासूम को बुलाया… खून से सनी घर पहुंची; दर्द सुन कांप उठे घरवाले

Raebareli Crime News: बिस्किट देने के बहाने मासूम को बुलाया… खून से सनी घर पहुंची; दर्द सुन कांप उठे घरवाले

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 21, 2024, 9:03 pm IST
ADVERTISEMENT
Raebareli Crime News: बिस्किट देने के बहाने मासूम को बुलाया… खून से सनी घर पहुंची; दर्द सुन कांप उठे घरवाले

India News UP (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: यूपी के रायबरेली से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने आठ साल की बच्ची को बिस्किट देने के बहाने बुलाया। वह उसे सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वे सदमे में आ गए। घटना से लोग भड़क गए। पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

छात्र को नशा देकर महिला टीचर ने 20 से अधिक बार बनाया संबंध, आफ्टर स्कूल कार्यक्रम के बहाने करती थी ये घिनौना काम, अब कोर्ट ने दी ऐसी सजा नहीं भूल पाएंगी 7 पुश्तें

जानें पूरा मामला?

घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है। मंगलवार शाम को उसी गांव के एक युवक ने आठ साल की बच्ची को बिस्कुट का लालच देकर घर से बाहर बुलाया। इसके बाद उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। खून से लथपथ बच्ची जब घर पहुंची तो परिजन दंग रह गए। परिजनों ने पूछताछ की तो बच्ची ने पूरी घटना बता दी। यह सुनकर परिजन दंग रह गए।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पिता बुधवार को थाने पहुंचे। उन्होंने घटना की तहरीर दी। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर उसी गांव के रहने वाले आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी गांव में ही एक खोखे में परचून की दुकान चलाता है। मामले की जांच सीओ सदर अमित सिंह कर रहे हैं। सीओ ने बताया कि बयान में किशोरी ने दुष्कर्म होने की बात कही है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

Rajasthan By Election Result: देवली-उनियारा में मतगणना के दौरान रहेगी सख्त निगरानी, थप्पड़ कांड के बाद कलेक्टर सौम्या झा ने कसी कमर

Tags:

Raebareliraebareli newsUP Newsup news today

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT