Hindi News / Uttar Pradesh / Rajpal Yadav Father Death Treatment Aiims Delhi Last Rites Took Place In Shahjahanpur

Rajpal Yadav father Death: दिल्ली के AIIMS में चल रहा था इलाज, शाहजहांपुर में हुआ अंतिम संस्कार

India News (इंडिया न्यूज), Rajpal Yadav father Death: बॉलीवुड के हास्य अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है। उनके निधन के बाद से राजपाल यादव के परिवार और उनके समर्थकों में शोक की लहर है। हास्य अभिनेता राजपाल यादव का परिवार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर […]

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajpal Yadav father Death: बॉलीवुड के हास्य अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है। उनके निधन के बाद से राजपाल यादव के परिवार और उनके समर्थकों में शोक की लहर है। हास्य अभिनेता राजपाल यादव का परिवार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है। आज बंडा ब्लाक के कुंडरा गांव में उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

रशियन महिला हाथ में मोटा सांप लेकर करा रही थी फोटोशूट, फिर वो हुआ जिसका डर था…सामने आया भयानक Video

‘ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो …’, CM योगी के सिंघम ने दिया फिर बड़ा बयान, बौखला जाएंगे कट्टरपंथी मौलाना!

Rajpal Yadav father Death

राजपाल यादव की मौत

बताया जा रहा है कि राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव पिछले लंबे समय से ब्रेन हेमरेज से पीड़ित है और इन दिनों उन्हें यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत हो गई थी। बीमारी के चलते उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था। 80 वर्षीय नौरंग यादव के 5 बेटे हैं, जिनमें सबसे बड़े बेटे श्रीपाल यादव शिक्षक हैं, राजपाल यादव फिल्म अभिनेता, इंद्रपाल यादव मुंबई में रहते हैं, राजेश यादव ग्राम प्रधान है और सतपाल यादव गांव में रहकर खेती का काम देखते हैं।

Rajpal Yadav father Death: दिल्ली के AIIMS में चल रहा था इलाज, शाहजहांपुर में हुआ अंतिम संस्कार

पापा न होते तो मैं बॉलीवुड का बड़ा कलाकार न होता

राजपाल यादव की मां नाम गोदावरी है। राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का पार्थिव शरीर कल शाहजहांपुर उनके पैतृक गांव पहुंचा था। जहां उनके अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ पहुंची थी। राजपाल यादव भी शाहजहांपुर पहुंचे हैं। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है कि उनके पिता उनके लिए प्रेरक का काम करते थे, अगर वह न होते तो आज वह इतने बड़े बॉलीवुड के हास्य कलाकार न होते हैं। उनके अंतिम संस्कार में जिले भर के गणमान्य लोग पहुंचे।

Tags:

Rajpal Yadav father Death
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue