India News (इंडिया न्यूज), Ramzan 2025: उत्तर प्रदेश में रमजान 2025 शुरू होने से पहले पुलिस महकमा एक्शन मोड पर आ गया है। रमजान 2025 शुरू होने से पहले प्रशासन के आला अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा भी लेना शुरू कर दिया है। रमजान से पहले आज जुमे की नमाज अदा की जाएगी। इसको लेकर UP पुलिस अलर्ट पर है। इसी के साथ, रमजान से पहले मुसलमानों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की गई है। यह एडवाइजरी इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गई है।
दिल्ली में तापमान ने तोड़ा 74 साल का रिकॉर्ड,फरवरी रही सबसे गर्म रात,IMD ने दी बड़ी चेतावनी
Ramadan 2025
15 अहम एडवाइजरी जारी
इस एडवाइजरी में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है। सीएम योगी ने भी जुमे की नमाज की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। इस लिस्ट में मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए 15 सूत्रीय अहम एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गई है। इस एडवाइजरी में रमजान में नमाज अदा करने के साथ ही मुल्क की सलामती और भाईचारे के लिए दुआ करने की अपील की गई है। साथ ही सुबह सहरी के वक्त बेवजह शोर न करने के निर्देश भी दिए गए है। नमाजियों के वाहन भी उसी स्थान पर पार्क किए जाएं, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा है कि पड़ोसियों और मोहल्ले का ख्याल रखें और साफ-सफाई का भी ध्यान रखें।
संभल में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
संभल में UP पुलिस सतर्कता के साथ, इलाके के हर कोने में नजर बनाए गुई है। एहतियात के तौर पर शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि रमजान सकुशल संपन्न हो और दंगा प्रभावित क्षेत्र में किसी प्रकार की अशांति न हो। अगर उपद्रवियों ने कोई साजिश रची तो संभल पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी।
गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर, पोते ने बड़े दादा-दादीऔर दादा को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला
CM योगी ने दिए ये कड़े निर्देश
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को देखते हुए अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि होली-रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाए। सीएम योगी ने होली, रमजान, नवरोज, चैत्र नवरात्रि और रामनवमी समेत आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 14 मार्च को पड़ने वाली होली पर विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। मुसलमानों के रमजान को देखते हुए पहले ही निर्देश दिए जा चुके थे।