Hindi News / Uttar Pradesh / Rana Sanga Controversy No Insult To Rajputs Or Any Community Akhilesh Backs Down In Rana Sanga Controversy Bjp Attacks

'राजपूत या किसी समाज का अपमान नहीं…', राणा सांगा विवाद में बैकफुट पर आए अखिलेश, BJP ने बोल दिया धावा!

अखिलेश यादव को राजपूत समुदाय और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।" राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी सपा पर निशाना साधा और कहा, "इतिहास से छेड़छाड़ और वीरों का अपमान करना समाजवादी पार्टी की आदत बन गई है।"

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News ( इंडिया न्यूज),Rana Sanga Controversy: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन की राणा सांगा पर टिप्पणी के बाद मचे बवाल के बीच बुधवार को करणी सेना ने उनके आवास पर हमला कर दिया। इस पर खूब हंगामा हुआ। इस हमले को अलग एंगल देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमला इसलिए किया गया क्योंकि वह दलित थे। इसके साथ ही कल तक सुमन के बयान का समर्थन कर रहे अखिलेश ने अब कहा कि राणा सांगा की बहादुरी पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है। उनका अपमान करने का कोई उद्देश्य भी नहीं है। भाजपा ने इतिहास के कुछ विषयों का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ और देश के बंटवारे के लिए किया है।

‘तुमने मेरी जिंदगी नरक कर दी…’, Whatsapp पर भावुक स्टेटस लगाकर महिला ने उठा लिया खौफनाक कदम; पूरा मामला जान सिहर जाएंगे

‘राणा सांगा की वीरता पर सपा कोई सवाल नहीं उठा रही’

अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में पोस्ट किया और लिखा कि समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास रखती है। हम सबसे कमजोर व्यक्ति को भी सम्मान देना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य किसी ऐतिहासिक व्यक्ति का अपमान करना नहीं हो सकता। समाजवादी पार्टी मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा रही है। भाजपा ने हमेशा इतिहास के कुछ विषयों का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ लेने और देश को धार्मिक-जातिगत आधार पर बांटने के लिए किया है।

जलते घर को देखने वाले…वक्फ बिल को लेकर BJP पर आगबबूला हुए चंद्रशेखर, मचा भयंकर बवाल!

अखिलेश यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर कहा कि हमारे सांसद ने सिर्फ एकतरफा इतिहास और एकतरफा व्याख्या का उदाहरण देने की कोशिश की है। हमारा कोई भी प्रयास राजपूत समाज या किसी अन्य समाज का अपमान करने का नहीं है। उन्होंने कहा कि आज इतिहास की घटनाओं की व्याख्या नहीं की जा सकती। शासन के फैसले अपने समय की परिस्थितियों की मांग के अनुसार लिए जाते थे। आज की लोकतांत्रिक व्यवस्था इतिहास की घटनाओं के आधार पर नहीं चल सकती। कहा कि भाजपा सरकार अपनी भेदभावपूर्ण आदत में सुधार लाए और लोगों की आजीविका, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर थोड़ा ध्यान दे।

भाजपा ने साधा निशाना

वहीं, भाजपा ने अखिलेश यादव के स्पष्टीकरण को ‘हताशा से भरी प्रतिक्रिया’ बताया और सपा पर इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्य विपक्षी दलों ने इस बयान को राजपूत समुदाय का अपमान करार दिया है और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “समाजवादी पार्टी का इतिहास मुगलों का महिमामंडन करने और वीर भारतीय योद्धाओं का अपमान करने का रहा है। भारत के इतिहास में राणा सांगा का योगदान अविस्मरणीय है, लेकिन सपा नेता बाबर को महान साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।”

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “रामजी लाल सुमन का बयान समाजवादी पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। यह वही पार्टी है जिसने कभी जिन्ना की तुलना महात्मा गांधी से की थी, अब राणा सांगा का अपमान कर रही है। अखिलेश यादव को राजपूत समुदाय और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।” राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी सपा पर निशाना साधा और कहा, “इतिहास से छेड़छाड़ और वीरों का अपमान करना समाजवादी पार्टी की आदत बन गई है।”

‘अच्छा हुआ मेरी शादी नहीं हुई …’, मेरठ के वायरल नीले ड्रम पर बाबा बागेश्वर ने ली चुटकी, जो बोले सुन नहीं रोकेगी हंसी!

Tags:

akhilesh yadav on rana sanga controversyRana Sanga controversy
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue