इंडिया न्यूज़, वाराणसी।
योगी सरकार ( (Yogi government)) के दोबारा शपथ से पहले ही यूपी पुलिस फार्म में आ चुकी है। वाराणसी में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) ने दिनदहाड़े ही दो लाख के इनामी मनीष सिंह सोनू को मार गिराया है।
लोहता के बनकट रेलवे स्टेशन के पास सोमवार दोपहर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो लाख के इनामी मनीष सिंह सोनू को धेर कर दिया गया। मनीष पर हत्या लूट सहित 32 मुकदमें दर्ज हैं। लंबे समय से मनीष की पुलिस तलाश कर रही थी।
Read More: https://indianews.in/sports/ipl-2022-7/
प्रापर्टी डीलर हत्याकांड, कपसेठी में 10 लाख की रंगदारी समेत कई मामलों में मनीष की पुलिस को तलाश थी। करीब एक दशक से मनीष पूर्वांचल में पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उस पर वाराणसी के अलावा जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
Read More: https://indianews.in/sports/hockey-league/
Read More: https://indianews.in/sports/chennai-super-kings/
Read More: https://indianews.in/kaam-ki-baat/lahar-ki-devi-temple/
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube