India News UP(इंडिया न्यूज),CM Yogi: पूरे देश में इस समय दिवाली की धूम है। इसी बीच प्रदेश की योगी सरकार ने लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। योगी सरकार ने घोषणा की है कि प्रदेश में 31 अक्टूबर के अलावा 1 नवंबर को भी दीपावली का अवकाश रहेगा। जिसे लेकर सीएम योगी की ओर से घोषणा भी कर दी गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले शनिवार 9 नवंबर को शासकीय कार्यालय सामान्य दिनों की तरह खुले रहने की शर्तों के साथ 1 नवंबर को दीपावली की छूट्टी की घोषणा कर दी है।
Ayodhya News: 500 साल बाद आज रामनगरी में मनेगी राम वाली दिवाली, इतने लाख दीपों से जगमगा उठेंगे घाट
पहले राज्य में केवल 31 अक्टूबर को ही सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन साथ ही 1 नवंबर को एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में राज्य दो दिनों तक जश्न मनाता है। आपको बता दें कि इस बार यूपी समेत कई राज्यों में 31 अक्टूबर की शाम से 1 नवंबर की शाम 6 बजे तक दिवाली मनाई जाएगी। इसी सिलसिले में योगी सरकार ने 1 नवंबर को कर्मचारियों को छुट्टी दे दी है।
MP 7 Elephant Deaths: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 हाथियों की मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी वन टीम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.