ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / बसपा सरकार जैसी बात मौजूदा बीजेपी सरकार में नहीं है: मायावती

बसपा सरकार जैसी बात मौजूदा बीजेपी सरकार में नहीं है: मायावती

BY: Rizwana • LAST UPDATED : November 23, 2022, 12:12 pm IST
ADVERTISEMENT
बसपा सरकार जैसी बात मौजूदा बीजेपी सरकार में नहीं है: मायावती

BSP government

(इंडिया न्यूज़): बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने अपनी सरकार के कार्यकाल में गरीब के कल्याण और प्रदेश की सर्वाधिक प्रगति का दावा करते हुए कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के शासनकाल में लोगों को वैसी प्रगति नहीं दिखती है।

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि उनकी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में पूरा प्रदेश युवाओं को रोजगार,गरीबों को पक्के घर और प्रदेश का विकास का गवाह बना था मगर भाजपा की सरकार में वैसी प्रगति नहीं दिखती है। पूंजीनिवेश के प्रयास जरूरी हैं मगर यह सिर्फ भूमि अधिग्रहण और चुनावी स्वार्थ तक सीमित नहीं होने चाहिएं।
उन्होंने ट्वीट किया “ यूपी में बीएसपी सरकार में लोगों को रोजगार तथा बुनियादी सुविधाओं से युक्त नए पक्के मकान व भूमि आदि भी फ्री में लाखों परिवारों को आवंटित करके यहाँ गरीबों का जीवन धन्य होते हुए सभी ने देखा, किन्तु पहले सपा व अब भाजपा सरकार में भी वैसी खास प्रगति क्यों नहीं।”

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यूपी में देशी व विदेशी पूंजीनिवेश के लिए सरकार का अनवरत प्रयास जरूरी, किन्तु यह केवल खेती भूमि के अधिग्रहण तथा राजनीतिक एवं चुनावी स्वार्थ तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। यूपी जैसे अति-गरीबों के पिछड़े प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में वैसी ही तेज प्रगति भी लोगों को दिखनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि यूपी की समग्र प्रगति, विकास व लोगों की रोजी-रोटी के साथ ही उनकी सुरक्षा व आत्म-सम्मान के लिए बीएसपी की हुकूमत मे जो कुछ खास काम किया वह अपने बलबूते पर किया गया। यमुना के साथ गंगा एक्सप्रेसवे व जेवर एयरपोर्ट भी तब बन जाता अगर केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने थोड़ा सहयोग किया होता।”

Tags:

BSPbsp chief mayawatibsp supremo mayawatiMayawatimayawati latest newsMayawati News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT