संबंधित खबरें
नए साल से पहले यूपी में दौड़ी तबदला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने कई कप्तानों के किए ट्रांसफर
शिक्षक का उसकी पत्नी ने बनाया पोपट, दूसरे मर्दों के साथ मिलकर बनवाएं अश्लील वीडियो और तस्वीर, पति को करने लगी ब्लैकमेल
उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों का होगा कायाकल्प,पांच जिलों के मंदिरों के विकास का ऐलान
UP: लखनऊ में जुटी बिजली पंचायत टेंडर निजीकरण को लेकर किया आंदोलन
Google Maps ने फिर किया गुमराह… गलत लोकेशन से हुआ नुकसान, कई अभ्यर्थियों का छूटा UPPSC प्री एग्जाम
गलत ट्रेन, गलत फैसला PCS परीक्षा देने निकली युवती की रेल हादसे में मौत
(इंडिया न्यूज़): बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने अपनी सरकार के कार्यकाल में गरीब के कल्याण और प्रदेश की सर्वाधिक प्रगति का दावा करते हुए कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के शासनकाल में लोगों को वैसी प्रगति नहीं दिखती है।
मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि उनकी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में पूरा प्रदेश युवाओं को रोजगार,गरीबों को पक्के घर और प्रदेश का विकास का गवाह बना था मगर भाजपा की सरकार में वैसी प्रगति नहीं दिखती है। पूंजीनिवेश के प्रयास जरूरी हैं मगर यह सिर्फ भूमि अधिग्रहण और चुनावी स्वार्थ तक सीमित नहीं होने चाहिएं।
उन्होंने ट्वीट किया “ यूपी में बीएसपी सरकार में लोगों को रोजगार तथा बुनियादी सुविधाओं से युक्त नए पक्के मकान व भूमि आदि भी फ्री में लाखों परिवारों को आवंटित करके यहाँ गरीबों का जीवन धन्य होते हुए सभी ने देखा, किन्तु पहले सपा व अब भाजपा सरकार में भी वैसी खास प्रगति क्यों नहीं।”
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यूपी में देशी व विदेशी पूंजीनिवेश के लिए सरकार का अनवरत प्रयास जरूरी, किन्तु यह केवल खेती भूमि के अधिग्रहण तथा राजनीतिक एवं चुनावी स्वार्थ तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। यूपी जैसे अति-गरीबों के पिछड़े प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में वैसी ही तेज प्रगति भी लोगों को दिखनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि यूपी की समग्र प्रगति, विकास व लोगों की रोजी-रोटी के साथ ही उनकी सुरक्षा व आत्म-सम्मान के लिए बीएसपी की हुकूमत मे जो कुछ खास काम किया वह अपने बलबूते पर किया गया। यमुना के साथ गंगा एक्सप्रेसवे व जेवर एयरपोर्ट भी तब बन जाता अगर केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने थोड़ा सहयोग किया होता।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.