होम / उत्तर प्रदेश / यूपी में दर्दनाक हादसा! टेंपो और कार की जोरदार भिंड़त में 5 की मौत

यूपी में दर्दनाक हादसा! टेंपो और कार की जोरदार भिंड़त में 5 की मौत

BY: Deepika Tiwari • LAST UPDATED : November 30, 2024, 3:48 pm IST
ADVERTISEMENT
यूपी में दर्दनाक हादसा! टेंपो और कार  की जोरदार भिंड़त में 5 की मौत

UP Road Accident

India News (इंडिया न्यूज़),UP Road Accident:  उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां नेशनल हाईवे पर एक टेंपो और कार की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

हादसे में 5 की मौत

जानकारी के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसा शनिवार को नेशनल हाईवे 130 पर इकौना के पास हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

हादसे का मुख्य कारण दोनों वाहनों की तेज गति

वहीं कार के अगले हिस्से को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को वाहन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर भीड़ जमा हो गई। लगभग जाम जैसी स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद लोग अपने घरों की ओर चले गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का मुख्य कारण दोनों वाहनों की तेज गति है। हालांकि अधिकारी ने यह भी माना कि वाहनों में कुछ तकनीकी खराबी हो सकती है। मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। दोनों वाहनों के मालिकों का पता लगाया जा रहा है।

Bihar Politics: मिथिला को अलग राज्य बनाने की मांग पर गरमाई बिहार की सियासत, जानें पूरी डिटेल

अब भारत में इस तरह तड़पाए जाएंगे बांग्लादेशी? ‘धरती के भगवानों’ ने मोड़ लिया मुंह, नया ऐलान सुनकर कांप जाएगी रूह

 

Tags:

Breaking India NewsHindi NewsIndia newslatest india newstoday india newsUp Road Accident

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT