India News(इंडिया न्यूज़), Moradabad Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां पर बीते दिन रविवार, 7 मई को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, यग हादसा जिले के भगतपुर क्षेत्र के दलपतपुर रोड पर खैरखाता गांव के पास हुआ है।
बता दें कि मुरादाबाद के सीडीओ सुमित यादव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यूपी के मुरादाबाद में पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की जान चली गई है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, “हमने 7 लोगों को कॉस्मॉस अस्पताल रेफर किया है, और 3 को फोटॉन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन व पुलिस विभाग की देखरेख में इलाज हो रहा है। पीड़ितों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।ठ
Moradabad Road Accident